कौन है बारबरा जबारिका? जिसने मेहुल चोकसी को हनी ट्रैप में फंसाया, फरेब, किडनैप की झूठी कहानी

Must Read

Mehul Choksi Honeytrap: 13,500 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले के मामले में भारत से फरार हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को बेल्जियम (Belgium) में गिरफ्तार कर लिया गया है (Mehul Choksi Arrested). गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार ने उसके प्रत्यर्पण की मांग की है. बेल्जियम के फेडरल पब्लिक सर्विस ऑफ जस्टिस (Federal Public Service of Justice) ने सोमवार को मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी की पुष्टि की. मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक घोटाले (PNB Scam) का मुख्य आरोपी है. कुछ दिन पहले उसके बेल्जियम में होने की जानकारी सामने आई थी और अब उसकी गिरफ्तारी की खबर आ गई है.
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गीतांजलि ग्रुप के मालिक मेहुल चोकसी को 12 अप्रैल को बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया. उस समय वह इलाज के बहाने स्विट्जरलैंड जाने की तैयारी कर रहा था. बताया गया है कि यह गिरफ्तारी भारतीय एजेंसियों के अनुरोध पर हुई, जो लंबे समय से उसकी तलाश में थीं. मेहुल चोकसी 2018 में भारत से फरार हो गया था. बाद में वह एंटीगुआ और बारबुडा में नजर आया, जहां उसने निवेश के जरिए नागरिकता ले ली थी. कई सालों तक वह रडार से बाहर रहा, लेकिन मई 2021 में उसे डोमिनिकन गणराज्य में अवैध रूप से प्रवेश करने पर गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, कुछ दिनों तक जेल में रहने के बाद उसे रिहा कर दिया गया.
 मेहुल चोकसी के हनी ट्रैप की कहानी
मेहुल चोकसी ने खुद को ‘हनी-ट्रैप’ और अपहरण की साजिश का शिकार बताया था. इसी दौरान एक महिला बारबरा जबारिका (Barbara Jabarika) का नाम सामने आया. उस समय चोकसी ने कहा था कि हंगरी की रहने वाली बारबरा जबारिका ने उसे हनी-ट्रैप में फंसाया. चोकसी के मुताबिक, उसे जबरन अगवा किया गया, प्रताड़ित किया गया और एक नाव में बैठाकर एंटीगुआ से डोमिनिका ले जाया गया. उसका दावा था कि बारबरा भी इस पूरी साजिश का हिस्सा थी.
कौन है बारबरा जबारिका?
बारबरा जबारिका की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वह बुल्गारिया की एक प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट एजेंट है. उसने खुद को सेल्स नेगोशिएटर बताया है और उसके पास रियल एस्टेट और डायरेक्ट सेल्स के क्षेत्र में काम करने का अनुभव है.
चोकसी की पत्नी का चौंकाने वाला दावा
जब डोमिनिका में मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी हुई, तब यह बात सामने आई कि वह बारबरा जबारिका के प्यार में पड़ गया था. मेहुल चोकसी की पत्नी प्रीति चोकसी (Priti Choksi) ने आरोप लगाया था कि उनकी मुलाकात 2020 में हुई थी और उन्होंने दावा किया कि बारबरा हनीट्रैप की साजिश का हिस्सा थी.
बारबरा ने मेहुल चोकसी के दावों को किया खारिज
मेहुल चोकसी ने दावा किया था कि बारबरा जबारिका ने उससे झूठी दोस्ती की और उसके कथित अपहरण से ठीक पहले उसे रात के खाने पर बुलाया. चोकसी के अनुसार, वहां पहुंचते ही उसे जबरन अपने साथ ले जाया गया. हालांकि, बारबरा ने इन दावों को खारिज कर दिया. उन्होंने प्रीति चोकसी के आरोपों को भी गलत बताया और कहा कि वह चोकसी की गर्लफ्रेंड नहीं है, जैसा कि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया.
राज बनकर बारबरा के पास पहुंचा था मेहुल चोकसी
बारबरा ने दावा किया कि उसके पास खुद की नौकरी है और उसे पैसे, गहने, किसी तरह की मदद, होटल बुकिंग जैसी चीजों की जरूरत नहीं है. उसने आगे दावा किया कि मेहुल चोकसी ने अपनी पहचान को गलत बताया और उससे दोस्ती करने के लिए खुद को ‘राज’ के रूप में पेश किया.
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में बारबरा ने कहा, “राज (मेहुल चोकसी) ने ही सबसे पहले मुझसे संपर्क किया था. उसने मेरा नंबर मांगा और मुझसे दोस्ती की. उसकी पत्नी जो कह रही हैं, वो सच नहीं है.”
ये भी पढ़ें-
वक्फ संशोधन एक्ट के समर्थन में सुप्रीम कोर्ट पहुंची 7 राज्य सरकारें, नए कानून को पारदर्शी और न्यायोचित बताया

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -