All Party Delegation Details: ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी और आतंकवाद पर दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए अलग-अलग कई देशों में जाने वाले भारत के डेलीगेशन की जानकारी सामने आ गई है. ये डेलिगेशन कब-कब और किस-किस देश का दौरा करेगा और उससे पहले विदेश मंत्रालय कब इसकी ब्रीफिंग करेगा उसको लेकर भी जानकारी सामने आई है.
जेडीयू सांसद संजय झा के नेतृत्व में पांच देशों का दौरा किया जाएगा. सांसद संजय झा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल 21 मई से यात्रा पर रवाना होगा. इस दौरे की शुरुआत जापान से होगी. वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में अमेरिकी दौरा होगा. सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल 24 मई को गुयाना के लिए रवाना होगा. यह प्रतिनिधिमंडल 3 जून को अमेरिका पहुंचेगा और 8 से 10 जून के बीच भारत लौटने की संभावना है.
कनिमोझी वाला डेलीगेशन 17 दिनों का करेगा दौरा
इसके अलावा डीएमके सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में 17 दिनों का दौरा होगा. कनिमोझी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल पांच देशों का दौरा करेगा और 22 मई को रूस के लिए रवाना होगा. यह प्रतिनिधिमंडल 7 जून को स्पेन से भारत लौटेगा. इस यात्रा की कुल अवधि 17 दिन की होगी.
दो चरणों में दी जाएगी ब्रीफिंग
इससे पहले संसद भवन में विदेश सचिव विक्रम मिसरी की ओर से विदेश यात्रा पर जाने वाले 7 प्रतिनिधिमंडलों को दो चरणों में ब्रीफिंग दी जाएगी. पहली ब्रीफिंग 20 मई, 2025 को दी जाएगी. पहले चरण में एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के सांसद श्रीकांत शिंदे, डीएमके सांसद कनिमोझी और जेडीयू सांसद संजय झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडलों के लिए ब्रीफिंग आयोजित होगी. इन तीनों प्रतिनिधिमंडलों की यात्रा 21 से 23 मई के बीच शुरू होगी.
दूसरा ब्रीफिंग सत्र 23 मई, 2025 को आयोजित किया जाएगा. इसमें शरद पवार वाली एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले, बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा, रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व वाली प्रतिनिधिमंडल शामिल है. इन प्रतिनिधिमंडलों की यात्रा 23 से 25 मई के बीच शुरू होगी.
ये भी पढ़ें: डेलीगेशन, PM मोदी का एयरबेस दौरा और चैनल बैन… पहलगाम हमले के बाद भारत की नकल पर उतारू शहबाज शरीफ
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS