Trump Tariff Row: चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चीन से आने वाली सभी वस्तुओं पर 104% टैरिफ लगाने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि चीन के ऐसी परिस्थितियों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और देश किसी भी तरह के नकारात्मक बाहरी प्रभावों का मुकाबला करने के लिए सक्षम है.
ली कियांग ने कहा कि चीन की मौजूदा आर्थिक नीतियां इस साल होने वाली अलग अलग अनिश्चितताओं का पूरी तरह से ख्याल रखती हैं. उनका कहना है कि चीन ने अपनी आर्थिक योजनाओं में हर स्थिति के लिए तैयारी की है, ताकि किसी भी बाहरी संकट या आर्थिक झटके का असर देश की अर्थव्यवस्था पर न पड़े.
2025 में आर्थिक वृद्धि को लेकर आश्वस्त
प्रधानमंत्री ली कियांग ने यह भी कहा कि चीन को साल 2025 में अपनी अर्थव्यवस्था की मजबूती और वृद्धि को लेकर पूरा विश्वास है. वे आश्वस्त हैं कि चीन की अर्थव्यवस्था स्वस्थ और स्थिर बनी रहेगी, भले ही बाहरी दबाव बढ़े हों. उनका यह बयान ट्रंप द्वारा लगाए गए शुल्कों के बावजूद चीन के आर्थिक आत्मविश्वास को दिखाता है.
चीन की मजबूत स्थिति को लेकर वैश्विक भरोसा
ली कियांग ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से मंगलवार को की गई एक कॉल में भी चीन की आर्थिक स्थिति पर अपनी दृढ़ता जताई. चीन का यह मैसेज वैश्विक स्तर पर यह बताता है कि वह आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है और इन चुनौतियों के बावजूद अपनी स्थिरता और वृद्धि को बनाए रखने में सक्षम रहेगा.
क्या है मामला
दरअसल अमेरिका ने चीन से आने वाले सभी सामानों पर ज्यादा टैक्स लगाने का फैसला कर लिया है. व्हाइट हाउस ने 8 अप्रैल को बताया कि अब चीन से आने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर 104% टैक्स लगाया जाएगा. यह नया टैक्स 9 अप्रैल की आधी रात से लागू हो गया है.
अमेरिका का ये कदम चीन के साथ चल रहे ट्रेड वॉर का अब तक का सबसे बड़ा और सख्त फैसला माना जा रहा है. फॉक्स बिजनेस की रिपोर्ट एक रिपोर्ट के अनुसार, वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि चीन ने अमेरिका पर लगाए गए अपने टैक्स अब तक नहीं हटाए हैं. इसी वजह से अमेरिका ने भी अब 9 अप्रैल से चीन से आने वाले सामानों पर कुल 104 प्रतिशत टैक्स लगाने का फैसला किया है.
तीन हिस्सो में बांटा गया टैक्स
अमेरिका ने अब चीन से आने वाले सामान पर कुल 104 प्रतिशत टैक्स लगा दिया है, जो तीन हिस्सों में बांटा गया है. सबसे पहले, इस साल की शुरुआत में 20 प्रतिशत टैक्स लगाया गया था. फिर, 2 अप्रैल को एक ‘रिसिप्रोकल टैरिफ’ के तहत 34 प्रतिशत और टैक्स लगाया गया. अब, डोनाल्ड ट्रंप ने 50 प्रतिशत का नया टैक्स जोड़ दिया है. इन तीन टैक्स को मिलाकर कुल 104 प्रतिशत टैक्स हो गया है, जो चीन से आयात होने वाले सामान पर लागू होगा.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS