‘मुर्शिदाबाद में कट्टरपंथियों से बच कर भागे 400 से ज्यादा हिंदू’, हिंसा पर बोले सुवेंदु अधिकारी

Must Read

Suvendu Adhikari On Murshidabad Violence: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सुवेंदु अधिकारी ने रविवार (13 अप्रैल, 2025) को दावा किया कि वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के धुलियान से 400 से अधिक हिंदुओं को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है. इस घटना में 3 लोगों की मौत का दावा भी किया गया है.
सुवेन्दु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया. उनका कहना है कि ममता बनर्जी की पार्टी ने कट्टरपंथी तत्वों को बढ़ावा दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, “धार्मिक रूप से प्रेरित कट्टरपंथियों के डर से धुलियान, मुर्शिदाबाद के 400 से अधिक हिंदुओं को नदी पार भागने और पार लालपुर हाई स्कूल, देवनापुर-सोवापुर जीपी, बैष्णबनगर, मालदा में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा.” इस पोस्ट में उन्होंने कुछ लोगों की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए हैं. 
तस्वीरों और वीडियो में लोगों ने क्या किया दावा?
बीजेपी नेता ने जिन लोगों के फोटो और वीडियो शेयर किए हैं, उनमें से एक शख्स ने दावा किया कि उसका घर जला दिया गया था और पुलिस अधिकारियों ने मदद के लिए कुछ नहीं किया, बल्कि घटनास्थल से भाग गए. उन्होंने इलाके में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ-साथ जिला और राज्य पुलिस से लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का आग्रह किया. 
सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “मैं जिले में तैनात केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, राज्य पुलिस और जिला प्रशासन से आग्रह करता हूं कि वे इन विस्थापित हिंदुओं की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करें और इस जिहादी आतंक से उनके जीवन की रक्षा करें. बंगाल जल रहा है. सामाजिक ताना-बाना टूट चुका है. बस, बहुत हो गया.”
पुलिस बोली- स्थिति अब नियंत्रण में
पश्चिम बंगाल पुलिस ने बताया कि मुर्शिदाबाद में शुक्रवार रात वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ हुई हिंसा के बाद कथित तौर पर तीन लोगों की मौत हो गई. कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया और पुलिस की अगर मानें तो स्थिति अब नियंत्रण में है.
ये भी पढ़ें: बंगाल के हालात पर केंद्र की नजर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भेजी पैरामिलिट्री फोर्स की 5 कंपनियां

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -