<p><strong>सौमेन चक्रवर्ती।</strong></p>
<p>आरजी कर विवाद के बीच पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे है. बीती रात (2 नवंबर, 2024) पश्चिम बंगाल के शांतिपुर में उपद्रवियों ने शराब के नशे में एक दंपत्ति को बुरी तरह पीटा, जिसके कारण महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया. दंपत्ति ने शराब के नशे में धुत एक क्लब के मेंबर्स की हरकतों का विरोध किया था. </p>
<p>आरोप है कि काली प्रतिमा विसर्जन के उत्सव के दौरान एक क्लब के कुछ मेंबर्स ने शराब के नशे में पीड़ित महिला पर थूक दिया था. दंपत्ति ने जब उनकी इन हरकतों का विरोध किया तो न सिर्फ दंपत्ति बल्कि उनके एक दोस्त की भी पिटाई की. शराब के नशे में कल्ब के मेंबर्स ने दंपत्ति को इस कदर पीटा की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उसे नादिया जिले के शांतिपुर स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, पुलिस ने जांच तो शुरू कर दी है, लेकिन आरोपी अब भी फरार चल रहे हैं. </p>
<p><strong>बदमाशों ने मचाई तोड़फोड़</strong></p>
<p>वहीं बीती राज कोलकाता में उपद्रवियों कुछ अन्य बदमाशों के साथ मारपीट की. बाघा जतिन इलाके में विद्यासागर पल्ली नाम के एक क्लब में बदमाशों ने कथित रूप से तोड़फोड़ मचाई, जिसमें क्लब के 12 लोग बुरी तरह घायल हो गए. आरोप है कि शराब के अड्डे के विरोध में यह तोड़फोड़ की गई थी. वहीं इस घटना के दौरान क्लब की महिला सदस्यों को भी चोटें आई है. मामसे की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद स्थानीय नेताजी नगर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. </p>
<p><strong>तोड़फोड़ का विरोध करने पर की पिटाई</strong></p>
<p>कोलकाता में उपद्रवियों की गतिविधियां जोरों पर हैं, बाघा जतिन के बाद अब हल्टू पुलिस सीमा में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां देखी गई हैं. क्लब परिसर में हंगामा करने पर एक जोड़े को कुछ बदमाशों ने कथित तौर पर पीटा. आरोप है कि तोड़फोड़ का विरोध करने पर पीड़ित जोड़े पर हमला किया गया. क्लब सचिव और 107 नंबर वार्ड की स्थानीय टीएमसी पार्षद के मुताबिक, इसके पीछे लिपिका मन्ना के सपोर्टर मुख्य रूप से शामिल हैं. </p>
<p>यह भी पढ़ें- <a href=" के बाद PM नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मिले UP सीएम योगी आदित्यनाथः जानें, कौन से मुद्दों पर हुई बात</a></p>
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
पश्चिम बंगाल में नहीं रुक रहे अपराध, शराब के नशे में उपद्रवियों ने दंपत्ति को पीटा; अस्पताल में

- Advertisement -