‘क्या हर बंगाली बोलने वाले को जेल में डाल देंगे?’, बंगाली प्रवासियों के ‘उत्पीड़न’ पर भड़कीं मम

Must Read

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर अपनी बंगाली पहचान को केंद्र में रखते हुए भारी बारिश में भीगते हुए कोलकाता में एक विशाल विरोध मार्च निकाला. ममता बनर्जी का यह विरोध मार्च बुधवार (16 जुलाई, 2025) को बीजेपी शासित राज्यों में बंगाली भाषी लोगों के साथ कथित उत्पीड़न के खिलाफ आयोजित किया गया था.
कोलकाता में निकले इस विरोध मार्च में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की एकजुटता भी दिखाई दी. इस मार्च सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ अभिषेक बनर्जी और पार्टी के सभी शीर्ष नेता भी मौजूद थे.
ममता बनर्जी ने फिर लगाया ‘खेला होबे’ का नारा
कोलकाता की सड़कों पर तीन किलोमीटर लंबे मार्च के दौरान ममता बनर्जी और विरोध में सभी लोगों ने भाजपा के खिलाफ नारेबारी की और ‘बीजेपी, छी छी’ के नारे लगाए. वहीं, मार्च के दौरान एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को खुली चुनौती दी. उन्होंने कहा, “मैंने तय किया है कि अब मैं और ज्यादा बंगाली में बोलूंगी. मुझे डिटेंशन कैंप में डाल दो. बीजेपी, खेला होबे. बस इंतजार करो.”

ममता बनर्जी ने भाजपा पर लगाया आरोप
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया, “बीजेपी सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें कहा गया है कि संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर डिटेंशन कैंप में रखा जाए. यह नोटिफिकेशन सभी भाजपा शासित राज्यों को भेजा गया है. हम इस नोटिफिकेशन को अदालत में चुनौती देंगे. क्या आप हर बंगाली बोलने वाले को जेल में डाल देंगे?”
उन्होंने कहा, “भाजपा सभी बंगाली भाषी लोगों को बांग्लादेशी रोहिंग्या कहती है. रोहिंग्या म्यांमार में रहते हैं. यहां, पश्चिम बंगाल के सभी नागरिकों के पास पहचान पत्र हैं, जो मजदूर बंगाल से बाहर गए हैं, वे अपनी मर्जी से नहीं गए हैं, बल्कि उन्हें इसलिए काम मिला है क्योंकि उनके पास हुनर है, जो कोई भी बंगाली बोलता है उसे गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया जा रहा है. क्यों? क्या पश्चिम बंगाल भारत का हिस्सा नहीं है?”
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस जातिगत गणना के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चलाएगी, बोले कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -