Weather update 27 March: देश भर का मौसम बदलाव की ओर बढ़ रहा है. दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बारिश होने की संभावना है तो वहीं कुछ राज्यों में हीटवेव और लू का असर दिखेगा. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. यहां लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली के तापमान में वृद्धि हो सकती है. इसके साथ हल्की उमस भी बढ़ेगी. गुरुवार (27 मार्च, 2025) को दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक पहुंच सकता है वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक, जो सामान्य से कुछ ज्यादा है. मौसम में बदलाव के बावजूद दिल्ली का आसमान साफ रहेगा और फिलहाल बारिश की संभावना है नहीं है.
UP और MP में गर्मी का प्रकोप
आईएमडी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हीट वेव और लुक प्रकोप देखने को मिल सकता है. उत्तर प्रदेश की कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी और लखनऊ में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तो वहीं मध्य प्रदेश के भोपाल, छिंदवाड़ा, रीवा, सतना, इंदौर और सागर, जैसे इलाकों में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. खासकर बुंदेलखंड में.
यहां हो सकती है बारिश
आईएमडी ने दक्षिण भारतीय राज्यों, जैसे कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में गुरुवार को हल्की बारिश के आसार जताए हैं. इन राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का हल्का असर देखने को मिलेगा, जिसके कारण बारिश हो सकती है. तपती धूप के बीच यह बारिश काफी राहत देने वाली साबित होगी. वहीं बिहार में बीते कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा था. कुछ दिन पहले यहां पर बारिश और हल्के बादल घिरे थे, लेकिन अब तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज हवाएं चलने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें- ‘इजाजतत की जरूरत नहीं, जहां पुलिस रोकेगी, वहीं…’, सुवेंदु अधिकारी का राम नवमी को लेकर चैलेंज
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS