<p style="text-align: justify;"><strong>Weather Update: </strong>दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के अगले चार से पांच दिनों में केरल पहुंचने की संभावना है, जो मॉनसून के आने की एक जून की सामान्य तिथि से पहले है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने पहले पूर्वानुमान जताया था कि मॉनसून 27 मई तक केरल में दस्तक देगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>चार से पांच दिनों में केरल में दस्तक देगा मॉनसून</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, अगर मॉनसून उम्मीद के मुताबिक केरल पहुंचता है तो यह 2009 के बाद से भारतीय मुख्य भूमि पर सबसे जल्दी दस्तक देने वाला मॉनसून होगा. 2009 में मॉनसून 23 मई को आया था. आईएमडी ने मंगलवार दोपहर को अद्यतन जानकारी देते हुए कहा, ‘‘अगले चार से पांच दिनों में केरल में मॉनसून के दस्तक देने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है.’’</p>
<p style="text-align: justify;">आम तौर पर दक्षिण-पश्चिम मॉनसून एक जून तक केरल पहुंचता है और आठ जुलाई तक पूरे देश में छा जाता है. यह 17 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से लौटना शुरू हो जाता है और 15 अक्टूबर तक पूरी तरह से वापस चला जाता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पिछले साल केरल में 30 मई को पहुंचा था मॉनसून</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पिछले साल मॉनसून केरल में 30 मई को पहुंचा था, 2023 में यह आठ जून को, 2022 में 29 मई को, 2021 में तीन जून को, 2020 में एक जून को, 2019 में आठ जून को और 2018 में 29 मई को केरल पहुंचा था. आईएमडी ने अप्रैल में 2025 के मॉनसून के मौसम में सामान्य से अधिक वर्षा का अनुमान जताया था. इसमें ‘अल नीनो’ की स्थिति की संभावना को खारिज कर दिया गया था, जो भारतीय उपमहाद्वीप में सामान्य से कम वर्षा से जुड़ी है.</p>
<p style="text-align: justify;">आईएमडी के मुताबिक, 50 साल के औसत 96 फीसदी और 104 फीसदी के बीच 87 सेंटीमीटर की वर्षा को ‘सामान्य’ माना जाता है. दीर्घावधि औसत के 90 फीसदी से कम वर्षा को ‘कम’ माना जाता है, 90 फीसदी से 95 फीसदी के बीच ‘सामान्य से कम’, 105 फीसदी से 110 फीसदी के बीच वर्षा को ‘सामान्य से अधिक’ तथा 110 फीसदी से अधिक वर्षा को ‘अत्यधिक’ वर्षा माना जाता है.</p>
<p style="text-align: justify;">भारत के कृषि क्षेत्र के लिए मॉनसून महत्वपूर्ण है. कृषि क्षेत्र लगभग 42.3 फीसदी आबादी की आजीविका को सहयोग प्रदान करता है और देश के सकल घरेलू उत्पाद में 18.2 फीसदी का योगदान देता है. मॉनसून देश भर में पेयजल और बिजली उत्पादन के लिए अहम जलाशयों को फिर से भरने के लिए भी महत्वपूर्ण है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें -</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href=" Act SC Hearing: CJI गवई ने वक्फ प्रॉपर्टीज से जुड़ा पूछा कौन सा सवाल, फंस गए कपिल सिब्बल, हुई तगड़ी बहस</strong></a></p>
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
आ रहा है मॉनसून, बस 4-5 दिनों में पहुंचेगा केरल, जानिए मौसम विभाग ने क्या बताया

- Advertisement -