Weather Update in Bihar-UP : उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. बिहार-उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार (10 अप्रैल) की सुबह तेज हवाओं और बारिश के साथ मौसम पूरी तरह से बदल गया. इस बदलाव का असर शाम के समय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों नोएडा और गाजियाबाद में भी नजर आया, जब तेज आंधी और बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. मौसम में इस बदलाव का असर देश के अन्य राज्यों में भी देखा गया. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी हिस्सों में हिमपात हुआ तो निचले इलाकों में बारिश हुई.
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह के समय कई इलाकों में तेज हवाएं चलीं, जिससे तापमान में गिरावट आई है. विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है.
गुरुवार (10 अप्रैल) की शाम में मौसम में आया अचानक बदलाव बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों पर कहर बनकर टूटा. गुरुवार की शाम में बिहार और यूपी के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश और ओलों की घटना भी देखी गई.
बिहार के कई जिलों में अब तक 25 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि बिहार के कई जिलों में गुरुवार (10 अप्रैल) को आकाशीय बिजली गिरने और ओलों की चपेट में आने से 25 लोगों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से जारी बयान के अनुसार, नालंदा में 18 लोगों की मौत हुई. इसके बाद सीवान में दो, कटिहार, दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर और जहानाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. वहीं, बुधवार (9 अप्रैल) को बिहार के चार जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 13 लोगों की मौत हो गई थी.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बिहार के दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, किशनगंज, अररिया, सुपौल, गया, सीतामढ़ी, शिवहर, नालंदा, नवादा और पटना सहित कई जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ (सावधान रहें) जारी किया है. इन जिलों में शुक्रवार (10 अप्रैल) और शनिवार (11 अप्रैल) को भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौत के कहर के कारण 22 लोगों की मौत
आधिकारिक बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार (10 अप्रैल) को बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि, आंधी और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 22 लोगों की मौत हो गई. आधिकारिक बयान में कहा गया कि राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार प्रदेश में गुरुवार को वर्षाजनित घटनाओं में 22 लोगों की मौत हुई, 45 पशु मारे गए और 15 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से फतेहपुर और आजमगढ़ जिले में तीन-तीन, फिरोजाबाद, कानपुर देहात और सीतापुर जिलों में दो-दो, गाजीपुर, गोंडा, अमेठी, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर जिलों में एक-एक और आंधी-तूफान से बलिया, कन्नौज, बाराबंकी, जौनपुर और उन्नाव जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के लखनऊ कार्यालय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कौशांबी, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली सहित कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है.
अगले एक हफ्ते में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, 10 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. वहीं, 11 अप्रैल को मौसम में अधिक बदलाव की संभावना है. इस दिन तेज आंधी-तूफान और बारिश के साथ अधिकतम तापमान घटकर 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
विभाग ने कहा कि 12 अप्रैल को तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. हालांकि, इस दिन के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके बाद 13 अप्रैल से एक बार फिर गर्मी बढ़ने लगेगी. उस दिन अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 14 अप्रैल को तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा. इसी तरह 15 अप्रैल को भी गर्मी का असर बना रहेगा और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है.
(एजेंसी के इनपुट के साथ)
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS