Weather 19 March: उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में आ गया है. मौसम विभाग के अनसार यूपी, बिहार, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर में सूरज की तपिश लगातार बढ़ती जा रही है. मार्च के अंत तक तापमान और ज्यादा बढ़ सकता है. वहीं पूर्वोत्तर राज्यों ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में गर्म हवाओं के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. इन इलाकों में 20 से 23 मार्च के बीच गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. स्काईमेट के मुताबिक बुधवार (19 मार्च) से प्री-मानसून एक्टिविटी शुरू होने की संभावना है.
आईएमडी के अनुसार गुरुवार (20 मार्च) तक उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि 21 और 22 मार्च को तेज हवाओं के साथ बादलों की आवाजाही देखी जा सकती है. बंगाल की खाड़ी से उठने वाली हवाओं की वजह से सोनभद्र, वाराणसी और बलिया समेत कई जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है. हालांकि तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा. मौसम विभाग का कहना है कि 24 मार्च के बाद तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है जिससे लू चलने की संभावना है.
दिल्ली में गर्मी के साथ प्रदूषण भी चिंता का विषय
राजधानी दिल्ली में गर्मी का असर दिखने लगा है. आईएमडी के रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार (18 मार्च) को न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से ज्यादा था. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 130 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में आता है. हालांकि हाल ही में पॉल्यूशन के स्तर में गिरावट देखने को मिली है.
बिहार में कैसा रहेगा मौसम?
बिहार में मौसम जल्द ही करवट लेने वाला है. 21 और 22 मार्च को राज्य के 70% हिस्से में बारिश हो सकती है. कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. इस दौरान जहानाबाद, लखीसराय, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और कई बाकी जिलों में मौसम का असर देखने को मिलेगा.
राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी बदलाव
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार (19 मार्च) को हनुमानगढ़ और गंगानगर में बारिश हो सकती है जबकि 20 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के बाकी जिलों में भी हल्की बारिश संभव है. वहीं मध्य प्रदेश में ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आई है. भोपाल समेत कई शहरों में सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस की गई. अगले कुछ दिनों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
मुंबई और झारखंड में भी मौसम का असर
IMD के अनुसार मुंबई और पुणे में गर्मी अपने चरम पर पहुंच रही है. आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं झारखंड में भी मौसम बदलने वाला है. बुधवार (19 मार्च) को राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. 20 और 21 मार्च को आंधी और आशंका को देखते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. रांची समेत 16 जिलों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है जिससे लोगों को एक्टिव रहने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS