IMD Weather Forecast: दिल्ली एनसीआर समेत पूरा उत्तर इस समय कड़ाके की ठंड और कोहरे की चपेट में हैं. खराब मौसम का असर फ्लाइट्स और ट्रेन पर भी देखने को मिल रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, रविवार (5 जनवरी 2025) की सुबह दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा, जिससे उड़ानों में देरी हुई. दिल्ली में इस समय भीषण शीतलहर के बीच पारा 9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बहने वाली ठंडी हवाओं के कारण लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में रविवार शाम और रात में आंशिक रूप से बादल और हल्का कोहरा छाए रहने की उम्मीद है.
कोहरे के कारण कई फ्लाइट प्रभावित
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे की तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि कोहरे की मोटी परत छाई हुई है, जिस वजह से कई फ्लाइट्स के संचालन में बाधाएं आई. खास तौर पर कैट III मानकों का पालन न करने वाली उड़ानें प्रभावित हुई हैं. दिल्ली एयरपोर्ट ने एक्स पर जारी एक एडवाइजरी में कहा, “लैंडिंग और टेक-ऑफ जारी है, कैट III का अनुपालन न करने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे फ्लाइट्स की अपडेट के लिए अपनी एयरलाइनों से संपर्क करें.”
हिमाचल-जम्मू कश्मीर में तूफान और बर्फबारी के आसार
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं, कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन कोहरे की वजह से 8 घंटे देरी से चली रही है. मौसम विभाग के अनुसार 5 और 6 जनवरी 2025 को हिमाचल प्रदेश के और जम्मू कश्मीर के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ-साथ तूफान और बर्फबारी के आसार हैं. मध्य प्रदेश और बिहार में कल यानी 6 जनवरी को रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा.
अगले एक हफ्ते के मौसम का हाल
उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी और उनके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. महाराष्ट्र क्षेत्र और गुजरात में अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. हालांकि उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.
उत्तर पंजाब, हरियाणा में 6 जनवरी को शीतलहर के साथ-साथ हल्की बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय, असम, अरुणाचल में 6 जनवरी को घना कोहरा छाया रहेगा. 7 जनवरी को उत्तर प्रदेश में शीतलहर के साथ-साथ घना कोहरा छाए रहने की भविष्यवाणी की गई है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों घना कोहरा जारी रहेगा. 9 और 10 जनवरी को तमिलनाडु समेत आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें: ‘खुदाई भी करा रहे हैं और…’, पीएम मोदी के अजमेर शरीफ चादर भेजने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS