यूपी-दिल्ली समेत 4 राज्यों के लिए घातक हैं जनवरी के आखिरी दिन, 1 फरवरी तक बारिश ही बारिश

Must Read

IMD Weather Prediction: इस समय दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में धीरे-धीरे ठंड कम होने लगी है. इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दो पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को 26 जनवरी और एक फरवरी को प्रभाावित करेगी, जिससे एक बार ठंड के लौटने की स्थिति बन सकती है. आईएमडी के अनुसार 29 जनवरी से एक फरवरी के बीच उत्तर पश्चिम पश्चिम भारत में बारिश के आसार हैं. 
आईएमडी के अनुसार तमिलनाडु, पडुचेरी, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, यमन, रायलसीमा में अलग दो दिनों के अगले दो दिनों के दौरान बारिश की संभावना है. पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई हिस्सों में 30 जनवरी से 1 फरवरी तक हल्की बारिश, गरज और बिजली गिरने की संभावना है. बारिश की प्रभाव से इन राज्यों के साथ बिहार से झारखंड तक पारा गिरने की संभावना है.
राजस्थान में कड़ाके की ठंड
उत्तर पश्चिम और महाराष्ट्र में अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगी और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी की संभावना है. पूर्वी भारत में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. राजस्थान में अगले तीन दिनों के दौरान कड़ाके की ठंड के आसार हैं, हालांकि इस दौरान दिन में मौसम साफ रहेगा. जम्मू-कश्मीर में ठंड अब भी चरम पर है. घाटी में अभी भी कई जगहों पर तापमन माइनस में है.
पूर्वोत्तर के राज्य समेत यूपी में छाया रहेगा घना कोहरा
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और पंजाब के अलग-अलग स्थानों पर 27 जनवरी को शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. इस दौरान उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड और मिजोरम में सुबह और शाम के समय घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है. सोमवार सुबह कश्मीर में तापमान -5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बेंगलुरु और मुंबई में में अगले 24 घंटों के आसमान में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें : मुइज्जू से लेकर मैंक्रों तक… दुनिया के इन नेताओं ने भारत को दी गणतंत्र दिवस की बधाई! जानें किसने क्या कहा

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -