Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद मौसम में बदलाव साफ नजर आने लगा है. सुबह और शाम को हल्की ठंड का अहसास हो रहा है जबकि दिन में अभी भी तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार और सोमवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा हालांकि सुबह के समय धुंध छाई रह सकती है.
आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी. 5 से 7 नवंबर के बीच अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इस अवधि में भी सुबह के समय धुंध रहने की संभावना बनी रहेगी, जबकि दिन में आसमान साफ रहेगा. मौजूदा मौसम की स्थिति के अनुसार 7 नवंबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है जिससे गर्मी की कमी का अनुभव अधिक होगा.
15 नवंबर से बढ़ सकती है ठंडबिहार में आज (03 नवंबर) भी दिन के तापमान में काफी ज्यादा बढ़ोतरी दिखी. अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं दिखा. हालांकि जैसे-जैसे उत्तर पूर्वी हवा का प्रभाव बढ़ेगा तो इसका असर देखने को मिल सकता है. अगले दो से तीन दिनों तक विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि छठ के दिनों में असर दिख सकता है. संभावना है कि 15 नवंबर से सभी राज्य के मौसम में पूरी तरह से बदलाव देखा जा सकता है. हालांकि छठ के दिनों में में हल्की ठंड का असर दिख सकता है.
यूपी में मौसम का मिजाज
यूपी में मौसम लगातार तेजी से बदल रहा है. नवंबर महीने के पहले ही दिन से बदलाव नजर आने लगे हैं. जानकारी के अनुसार पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई. जिसके कारण अगले तीन से चार दिनों में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है. IMD ने अगले 5 दिनों में तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस के गिरावट होने की संभावना जताई है. ग्रामीण क्षेत्रों में अभी से सुबह-शाम घना कोहरा देखने को मिल रहा है.
हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम?हरियाणा की बात करें तो IMD का कहना है कि गुड़गांव, फरीदाबाद, पलवल और दिल्ली से लगे एरिया में अभी 6 नवंबर तक ऐसा ही शुष्क मौसम रहेगा. इन इलाकों में 6 नवंबर से तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और ठंड का अहसास होगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि हरियाणा के अन्य इलाकों में 8 नवंबर के बाद ठंड की एंट्री हो सकती है.
इन राज्यों में हल्की ठंड शुरूराजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब में सुबह-शाम हल्की ठंड पड़ रही है. अनुमान है कि पहाड़ी राज्यों में इस हफ्ते से ठंड बढ़ सकती है. हालांकि इस बार नवंबर में बहुत ज्यादा ठंड नहीं पड़ेगी. विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले सालों के मुकाबले इस साल नवंबर में ठंड कम रहेगी. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में इस हफ्ते से ठंड बढ़ सकती है.
तमिलनाडु में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी तमिलनाडु के 19 जिलों में अगले दो दिन भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार समुद्र के ऊपर एक चक्रवाती सिस्टम और हवाओं के घूमने की वजह से भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने बताया कि तटीय तमिलनाडु में बारिश थोड़ी कम रहेगी, लेकिन 7 नवंबर तक राज्य के बाकी हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं 8 से 14 नवंबर तक तमिलनाडु के कई इलाकों में सामान्य से लेकर थोड़ी ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: ‘3.66 करोड़ मुस्लिम खिलाफ, वक्फ संशोधन बिल को दरकिनार करे सरकार’, बोला AIMPLB
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS