<p style="text-align: justify;">देश में अप्रैल माह शुरू होते ही गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार (4 अप्रैल, 2025) को बताया कि अगले छह दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में लू चलने और राजधानी दिल्ली में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.</p>
<p style="text-align: justify;">मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, प्रभावित क्षेत्रों में दक्षिणी हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और गुजरात के अलावा राजस्थान एवं पश्चिमी मध्य प्रदेश भी शामिल है. आईएमडी ने बताया कि इस अवधि के दौरान मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने का अनुमान है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’राजधानी में अप्रैल माह में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है'</strong><br />दिल्ली में छह या सात अप्रैल तक कई जगहों पर दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इस सप्ताह की शुरुआत में ही बताया था कि पूरे देश में अप्रैल से लेकर जून तक सामान्य से अधिक तापमान रहने का अनुमान है. साथ ही मध्य एवं पूर्वी भारत और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में कई जगहों पर लू चलने का अनुमान है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अप्रैल से जून के बीच भारत में चलती है लू</strong><br />भारत में आमतौर पर अप्रैल से लेकर जून के बीच चार से सात दिन लू चलने के दर्ज किए जाते हैं. इस बार देश के कई राज्यों में सामान्य से अधिक लू वाले दिन रहने का अनुमान जताया गया है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इन राज्यों में 10-11 दिन तक लू चलने की संभावना</strong><br />लू वाले राज्यों में राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के उत्तरी हिस्से और तमिलनाडु भी शामिल हैंं. उत्तर प्रदेश (पूर्वी क्षेत्र), झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा जैसे कुछ राज्यों में इस अवधि के दौरान 10 से 11 दिन तक लू चलने की संभवाना जताई गई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" ‘संभल की मस्जिद, लखनऊ-हैदराबाद के इमामबाड़े भी नहीं रहेंगे वक्फ की प्रॉपर्टी’, बोले असदुद्दीन ओवैसी</a></strong></p>
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS