यूपी-बिहार में होगी बारिश, राजस्थान-MP में आसमान से बरसेगी आग, देशभर में बदला मौसम का मिजाज

Must Read

IMD Weather Forecast: उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. आईएमडी की मानें तो दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं राजस्थान के कई जिलों में भीषण गर्मी की संभावना जताई गई है. आईएमडी के अनुसार तमिलनाडु और केरल में 23 और 24 मार्च को बारिश के साथ तेज आंधी-तूफान की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 4-5 दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में हीटवेव की संभावना नहीं है.
दिल्ली में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिमी भारत में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है. IMD के अनुसार 24 मार्च की रात को एक पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में दस्तक देने वाली है, जिससे मैदानी इलाकों में भारी के आसार हैं. इसका असर दिल्ली एनसीआर में देखने को मिल सकता है. दिल्ली- NCR में 27 से 29 मार्च तक अधिकतम तापमान 34 से 37 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 28 और 29 मार्च को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवाएं चलेंगी.
यूपी सहित इन राज्यों में तेज आंधी-तूफान
पिछले 24 घंटों में ओडिशा और केरल में भारी बारिश हुई है. वहीं उत्तराखंड, ओडिशा, झारखंड, तेलंगाना और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में ओले गिरे. आईएमडी के अनुसार 24 मार्च को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-50 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ हल्की बारिश की संभावना है. आईएमडी ने अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंधी, तूफान और बिजली कड़कने का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में अगले दो दिनों भीषण गर्मी के आसार हैं. यहां 23 से 29 मार्च के दौरान बारिश की कोई संभावना है. मध्य प्रदेश में अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में बढ़ोतरी होगी. बिहार के 10 जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, जमुई और बांका के एक या दो स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान गरज-तड़क के साथ छिटपुट वर्षा होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: RSS Press Conference: औरंगजेब पर आया RSS का बयान, दत्तात्रेय होसबोले ने कहा- ‘दारा शिकोह याद क्यों नहीं आते, देश विरोधी…’

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -