Nepal News: नेपाल ने गुरुवार को कहा कि वह क्षेत्र में बढ़ते तनाव को लेकर ‘बेहद चिंतित’ है. उसने जोर देकर कहा कि हिमालयी राष्ट्र अपनी धरती का इस्तेमाल ‘शत्रुतापूर्ण’ ताकतों द्वारा पड़ोसियों के खिलाफ नहीं होने देगा. नेपाल के विदेश मंत्रालय की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया.
दोनों देश दुख और पीड़ा में एकजुट रहें- नेपाल
बयान में यह कहा गया है, ‘‘नेपाल सरकार पहलगाम में निर्दोष टूरिस्ट पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से बहुत चिंतित है, जिसमें एक नेपाली नागरिक की भी जान चली गई थी .’’ बयान में कहा गया है, ‘‘इस दुखद समय में नेपाल और भारत एकजुटता के साथ खड़े रहे. दोनों देश दुख और पीड़ा में एकजुट रहें.’’
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पंजाब प्रांत में नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया. इस हमले में एक नेपाली नागरिक समेत 26 लोग मारे गए थे.
भारत ने पाकिस्तान के हमलों को किया नाकाम
गौरतलब है कि भारत ने गुरुवार रात जम्मू और पठानकोट सहित सैन्य स्थलों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की पाकिस्तान की कोशिशों को विफल कर दिया था. इससे पहले भारत ने देश के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में 15 स्थानों पर इसी तरह की कोशिशों को नाकाम किया था.
इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है. इससे पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे.
यह भी पढ़ें –
भारत-पाकिस्तान तनाव: चीजों की जमाखोरी को लेकर सरकार की जनता से अपील, बताया क्या करें-क्या न करें
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS