‘हमने हमेशा देश को आगे रखा, राजपथ को कर्तव्यपथ बनाया’, बीजेपी के 46वां स्थापना दिवस पर बोले जेप

Must Read

<p style="text-align: justify;">06 अप्रैल यानी आज भारतीय जनता पार्टी अपना 46वां स्थापना दिवस मना रही है. इस खास मौके को लेकर पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं के बीच खुशी का माहौल है. प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href=" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> से लेकर गृहमंत्री <a title="अमित शाह" href=" data-type="interlinkingkeywords">अमित शाह</a> तक, सभी ने पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई दी.</p>
<p style="text-align: justify;">इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और पार्टी की विचारधारा और नीतियों को लेकर अहम बातें साझा कीं. उन्होंने पार्टी के इतिहास, प्रमुख फैसलों और आने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से बात की. आइये जानते हैं जेपी नड्डा के इस संबोधन की मुख्य बातें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी ने कभी विचारधारा से समझौता नहीं किया</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा अपनी विचारधारा के साथ खड़ा रहकर देश के विकास की दिशा तय की है. पार्टी ने सत्ता के लिए कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के निरस्त होने, राम मंदिर के निर्माण और तीन तलाक जैसे अहम फैसलों का हवाला दिया, जिन्हें पार्टी ने अपने वादों के तहत पूरा किया है.</p>
<p style="text-align: justify;">जेपी नड्डा ने वक्फ बोर्ड को लेकर भी अपनी योजना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार वक्फ के पैसों का सही तरीके से इस्तेमाल करेगी. यह पैसा मुस्लिम समुदाय की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार में खर्च होगा. नड्डा ने ये भी कहा कि पार्टी वक्फ बोर्ड को नियमों के तहत चलाने की कोशिश करेगी, क्योंकि कई देशों में सरकार वक्फ बोर्ड चला रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी के सदस्य और कार्यकर्ताओं की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">नड्डा ने बीजेपी के सदस्य और कार्यकर्ताओं की संख्या पर भी गर्व जताया. उन्होंने कहा कि पार्टी के 13.5 करोड़ से ज्यादा सदस्य हैं, जिनमें से 10 लाख सक्रिय कार्यकर्ता और 6 लाख बूथ अध्यक्ष हैं. इसके अलावा, पार्टी के नेता 5 लाख बूथ और 1 लाख बस्तियों तक जाएंगे, जो 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक होने वाली यात्रा का हिस्सा होगा.</p>
<p style="text-align: justify;">जेपी नड्डा ने आगामी 14 अप्रैल से शुरू होने वाले संविधान गौरव दिवस का जिक्र करते हुए कहा कि इस अवसर पर बाबा साहेब अंबेडकर के योगदान को याद किया जाएगा. साथ ही, कांग्रेस के संविधान विरोधी कदमों को भी उजागर किया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी की ऐतिहासिक यात्रा&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">नड्डा ने पार्टी की लंबी यात्रा को याद करते हुए कहा कि बीजेपी की शुरुआत 1951 में एक राजनीतिक आंदोलन के रूप में हुई थी. 1977 में पार्टी जनता पार्टी में शामिल हुई और फिर एक नई वैकल्पिक राजनीतिक व्यवस्था की शुरुआत हुई. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी के योगदान को भी याद किया, जिन्होंने पार्टी को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.</p>
<p style="text-align: justify;">नड्डा ने राम मंदिर के निर्माण की दिशा में बीजेपी के संघर्ष को भी याद किया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने हमेशा <a title="राम मंदिर" href=" data-type="interlinkingkeywords">राम मंदिर</a> बनाने की बात की और आज हम रामनवमी के दिन रामलला के दर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा, ट्रिपल तलाक पर भी नड्डा ने पार्टी के कदमों की सराहना की, जिसमें मोदी सरकार ने लाखों मुस्लिम महिलाओं को इस कुप्रथा से मुक्ति दिलाई.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भारत को लोकतांत्रिक रास्ते पर ले जाने का संकल्प</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जेपी नड्डा ने यह भी कहा कि बीजेपी का उद्देश्य हमेशा देश की प्रगति और लोकतंत्र को मजबूत बनाना है। उन्होंने पार्टी के संविधान गौरव दिवस के दौरान देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.</p>
<p style="text-align: justify;">जेपी नड्डा के इस संबोधन ने बीजेपी के समर्थनकों और कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है। यह संबोधन पार्टी की विचारधारा, नीति और भविष्य के उद्देश्यों को स्पष्ट रूप से सामने लाता है.</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -