Wayanad By-Election: वायनाड उपचुनाव: वायनाड उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होने हैं. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए चुनाव प्रचार किया. वो वायनाड लोकसभा उपचुनाव में पार्टी की उम्मीदवार हैं.
राहुल गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान के तहत यहां अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ एक संयुक्त रैली की थी. इस दौरान राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी को लेकर बात की और एक बचपना का किस्सा भी सुनाया.
राहुल गांधी ने सुनाया बचपन का किस्सा
रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “इस रैली में मेरे सामने दो विकल्प हैं, या तो मैं कोई राजनीतिक संदेश दूं या फिर अपने परिवार के सदस्यों से बात करूं. मैं आपसे वैसे ही बात करना चाहूंगा, जैसे मैं अपने परिवार से करता हूं. मैं उम्मीदवार के बारे में अधिक भाषण देना चाहूंगा.” लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “मेरी बहन हमेशा से ही प्रचार करती रही है. वह कभी चुनाव नहीं लड़ी. इससे आपको उसके चरित्र के बारे में कुछ पता चल जाएगा.”
उन्होंने बचपन की अपनी पुरानी यादों को साझा किया जब दोनों (राहुल और प्रियंका) ने अपने पिता (दिवंगत राजीव गांधी) द्वारा उपहार में दिए गए कैमरों का उपयोग करके सर्वश्रेष्ठ तस्वीर खींचने को लेकर एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा की थी. राहुल गांधी ने कहा, “मुझे अभी भी याद नहीं है कि प्रतियोगिता किसने जीती थी.. ठीक है.. वह (प्रियंका) अब कह रही है कि मैं जीता.” उन्होंने कहा कि प्रियंका ने तस्वीरें लेने वाली छोटी लड़की से लेकर एक लंबी दूरी तय की है. राहुल गांधी ने कहा, “वह समझती हैं कि खूबसूरती यह है कि हर किसी के पास लाखों-करोड़ों गुण होते हैं, हर एक व्यक्ति अनूठा होता है, हर चीज अनूठी होती है – किसी को कमजोरी दिखाई दे सकती है, वह ताकत देखेगी-ये मेरी बहन है.’
“प्रियंका गांधी निभा सकता है ज्यादा भूमिकाएं”
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि प्रियंका उनसे ज्यादा भूमिकाएं निभा सकती हैं. उन्होंने कहा, “देश में लड़ाई नफरत से नहीं, बल्कि विनम्रता और प्यार से बनाए गए संविधान की रक्षा और उसे कायम रखने तक सीमित है. इस दौरान उन्होंने अपनी बहन प्रियंका गांधी की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि कभी-कभी मैं अधिक तार्किक होता हूं, लेकिन वह मुझसे अधिक भावुक होती हैं. इसलिए मुझे विश्वास है कि आपको सबसे अच्छा सांसद मिलने वाला है. मैं यह दृढ़ता से कह रहा हूं कि उनसे बेहतर कोई भी आपका सांसद बनने के लिए उपयुक्त नहीं है.”
बता दें कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव में गांधी ने वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से जीत हासिल की थी. इसके बाद उनके वायनाड छोड़ने के कारण इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. वायनाड उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा.
(इनपुट एजेंसी के साथ)
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS