हरिके हैडवर्क्स पर पानी की आवक बढ़ने पर पंजाब जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने 2 मार्च को 2500 क्यूसेक के करीब पानी डाउन स्ट्रीम में छोड़ दिया। इसमें से 670 क्यूसेक पानी हुसैनीवाला हैडवर्क्स होते हुए पाकिस्तान जाने पर यहां के किसान संगठनों ने विरोध जताते हुए पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी को गंगनहर व इंदिरा गांधी नहर में छोड़े जाने की मांग की थी। उधर, पंजाब जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पानी की आवक बढ़ने पर हरिके हैडवर्क्स से पानी पाकिस्तान के लिए नहीं बल्कि पंजाब के ही लूथर सिस्टम के लिए छोड़ा गया था और जरूरत पूरी होने पर बंद कर दिया गया। पंजाब जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को हुसैनीवाला हैडवर्क्स से डाउनस्ट्रीम में पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी की मात्रा शून्य थी। हरिके हैडवर्क्स पर पानी की आवक 7300 क्यूसेक थी। पाकिस्तान की ओर पानी जाना बंद होने के बाद इंदिरा गांधी नहर में हरिके से 1355 क्यूसेक पानी बढ़ा कर पानी की मात्रा 3800 क्यूसेक कर दी गई है। फिरोजपुर फीडर से गंगनहर में भी पानी की आपूर्ति बढ़ाई गई है। पंजाब में आरडी 45 पर गंगनहर को 2772 क्यूसेक पानी की आपूर्ति हो रही थी। राजस्थान पंजाब सीमा पर बने खखां हैड पर गंगनहर में 2255 क्यूसेक पानी की आपूर्ति मंगलवार शाम को हो रही थी। गंगनहर को अब निर्धारित शेयर से ज्यादा पानी पंजाब से मिल रहा है। मरम्मत के काम में देरी हरिके हैडवर्क्स पर पानी की आपूर्ति में सुधार के बावजूद पंजाब जल संसाधन विभाग सरहिंद फीडर नहर पर मरम्मत कार्य के चलते इंदिरा गांधी नहर में ज्यादा पानी नहीं छोड़ रहा। मरम्मत कार्य के लिए पंजाब ने 28 फरवरी तक के लिए बंदी ली थी। बारिश के कारण मरम्मत कार्य में देरी हुई है। जहां मरम्मत कार्य चल रहा है वहां नहर में बारिश का पानी भरने से अब इस पानी के सूखने का इंतजार किया जा रहा है। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद ही पंजाब इंदिरा गांधी नहर में पानी बढ़ाएगा। तब इंदिरा गांधी नहर के साथ भाखड़ा नहर के किसानों को भी सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल पाएगा।बॉक्स में लगाएं ….. सरहिंद में पानी छोड़ापंजाब ने सरहिंद फीडर नहर पर हुए मरम्मत कार्य के परीक्षण के लिए बुधवार शाम 500 क्यूसेक पानी छोड़ा है। पंजाब जल संसाधन विभाग के सूत्रों के अनुसार बारिश के कारण मरम्मत कार्य में देरी हुई थी। अब तक जो कार्य हुआ है, उसके परीक्षण के लिए अभी 500 क्यूसेक पानी ही छोड़ा गया है। मरम्मत कार्य पूरा होते ही पानी की मात्रा बढ़ा दी जाएगी।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
पानी पाकिस्तान जाना बंद हुआ, हमारी नहरों में बढ़ा | Water stopped going to Pakistan from punjab, increased in ganga and indra gandhi canals

- Advertisement -