बंगाल हिंसा पर भड़की BJP ने CM ममता को बताया जिन्ना, बोली- ‘मुस्लिम लीग की तरह काम कर TMC’

Must Read

Murshidabad Violence: वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी नेता तरुण चुग ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना से की. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की छवि आधुनिक जिन्ना के रूप में स्थापित हो गई है और उनकी पार्टी मुस्लिम लीग की तरह काम कर रही है. 
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए तरुण चुग ने कहा, ‘जो जिन्ना कर रहे थे, वही ममता बनर्जी कर रही हैं. आज उनकी छवि आधुनिक जिन्ना के रूप में स्थापित हो गई है और उनकी पार्टी मुस्लिम लीग का काम कर रही है. आज की घटनाएं 1940 के दशक में मुस्लिम लीग की कार्रवाइयों जैसी हैं, तब भी सत्ता में बैठे लोगों की आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी.’ 
हिंदुओं की सुरक्षा से समझौता कर रहीं ममता बनर्जी: बीजेपी
बीजेपी नेता ने हिंसक विरोध प्रदर्शन में तीन लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री की चुप्पी की भी निंदा की. चुग ने कहा, ‘मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के खिलाफ हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत के बाद भी ममता बनर्जी की रहस्यमयी चुप्पी शर्मनाक, अत्यधिक निंदनीय और दर्दनाक है. ममता सरकार अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के नाम पर हिंदुओं की सुरक्षा से लगातार समझौता कर रही है.’
ममता बनर्जी पर भड़के शहजाद पूनावाला 
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला किया और ममता बनर्जी सरकार पर हिंदुओं के खिलाफ राज्य प्रायोजित, राज्य संरक्षित और राज्य प्रोत्साहित लक्षित हिंसा” का आरोप लगाया. पूनावाला ने दावा किया कि हिंदुओं को पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है, मंदिरों में तोड़फोड़ की जा रही है और मूर्तियां तोड़ी जा रही हैं.
ममता बनर्जी को शर्म आनी चाहिए: शहजाद पूनावाला
उन्होंने कहा, ‘बंगाल जल रहा है और इसके लिए पूरी तरह से ममता बनर्जी की सरकार जिम्मेदार है. यह हिंदुओं के खिलाफ राज्य प्रायोजित, राज्य संरक्षित और राज्य प्रोत्साहित लक्षित हिंसा है. हिंदुओं को पलायन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है और मंदिरों में मूर्तियों को तोड़ा जा रहा है. हमने यह भी देखा कि कैसे भगवा ध्वज को उतार दिया गया. यह स्वामी विवेकानंद की भूमि पर हो रहा है. हमने देखा कि हिंदुओं के घरों में आग लगाई जा रही है और चुनिंदा रूप से उनकी दुकानों को आग के हवाले किया जा रहा है. जिस तरह से हिंदुओं को परेशान किया जा रहा है, ममता बनर्जी को शर्म आनी चाहिए कि वह अभी भी तुष्टीकरण में लगी हुई हैं.’
अधीर रंजन चौधरी बोले- ममता बनर्जी धर्मनिरपेक्ष होने का दिखावा करती हैं
मुर्शिदाबाद हिंसा पर बहरामपुर से कांग्रेस के पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि भाजपा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करेगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री नाटक कर रही हैं, वह धर्मनिरपेक्ष होने का दिखावा करती हैं. बंगाल सरकार भाजपा को आम मुसलमानों को जिहादी कहने का मौका दे रही है और इससे किसको फायदा होता है? टीएमसी और भाजपा को इससे फायदा होता है. मेरा मानना ​​है कि दंगे वहीं होते हैं जहां सरकार चाहती है. एक बार गोधरा में ऐसा हुआ क्योंकि सरकार चाहती थी. यह बंगाल में भी हो रहा है क्योंकि सरकार चाहती है.’
सीएम बनर्जी ने शांति की अपील
इस बीच ममता बनर्जी ने राज्य में शांति की अपील की. उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया है कि विवादास्पद वक्फ कानून पश्चिम बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा.
मुर्शिदाबाद हिंसा में अबतक 150 गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल पुलिस ने मुर्शिदाबाद जिले में हाल ही में हुई हिंसा के मामले में 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. यह हिंसा वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के कारण भड़की थी. पुलिस की ओर से बताया गया कि व्यवस्था बनाए रखने के लिए समसेरगंज, धुलियान और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को बयान जारी कर बताया, ‘राज्य सरकार के अनुरोध पर हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में बीएसएफ की पांच अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती की जाएगी.’ 

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -