Waqf Bill Amendment: माह-ए-रमजान के दौरान ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में मुसलमानों से अलविदा जुमा के दिन काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करने की अपील की है. बोर्ड अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्ला रहमानी ने कहा कि संविधान ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का अधिकार दिया है और इसे इस्तेमाल करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि जंतर-मंतर और पटना में हुए विरोध प्रदर्शनों का असर दिखा है, जिससे भाजपा के सहयोगी दलों पर दबाव पड़ा है. अब 29 मार्च 2025 को विजयवाड़ा में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.
AIMPLB की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि ये विधेयक एक सोची-समझी साजिश है, जिसका उद्देश्य मुसलमानों को उनकी मस्जिदों, ईदगाहों, मदरसों, दरगाहों, कब्रिस्तानों और अन्य धार्मिक संस्थानों से वंचित करना है. अगर ये विधेयक पारित हो जाता है तो सैकड़ों धार्मिक और सामाजिक संस्थान मुसलमानों के हाथ से निकल जाएंगे. इसी वजह से बोर्ड ने देशभर के मुसलमानों से इस बिल के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है.
अलविदा जुमा पर काली पट्टी पहनने की अपील
AIMPLB ने सभी मुसलमानों से अपील की है कि वे अलविदा जुमा के दिन अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर मस्जिद आएं और शांति पूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराएं. बोर्ड का कहना है कि ये प्रदर्शन पूरी तरह से अहिंसक होगा जिससे सरकार तक संदेश पहुंचे कि ये कानून समुदाय के लिए अस्वीकार्य है.
गोरखपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
AIMPLB की अपील के बाद गोरखपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जामा मस्जिद, मदीना मस्जिद और अन्य संवेदनशील इलाकों में पुलिसबल तैनात किया गया है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि नमाज के दौरान कानून-व्यवस्था का पालन करें और पुलिस का सहयोग करें.
पुलिस का अलविदा जुमा पर कड़ा पहरा
गोरखपुर के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देशानुसार पुलिस ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित किया है ताकि अलविदा जुमा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके. क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रवि कुमार सिंह और थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने इलाके में गश्त कर सुरक्षा का जायजा लिया. मस्जिदों के इमामों से भी अनुरोध किया गया कि नमाज के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न हो और किसी भी तरह की भड़काऊ एक्टिविटी से बचा जाए.
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई तो होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस प्रशासन ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखते हुए चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. आम जनता से अपील की गई है कि किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें और कानून को अपने हाथ में न लें. प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि सभी धार्मिक और सामाजिक आयोजनों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से खत्म कराया जाएगा.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS