‘नासिर हुसैन के जीतने पर लगे थे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे’, प्रमोद तिवारी ने जताया एतराज

0
14
‘नासिर हुसैन के जीतने पर लगे थे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे’, प्रमोद तिवारी ने जताया एतराज

Amit Shah On Pakistan Zindabad Slogan: लोकसभा से पारित होने के बाद आज गुरुवार (03 अप्रैल, 2025) को राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा हो रही है. इस दौरान बीजेपी सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन को लेकर आरोप लगाया कि जब वो जीते थे तो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. इस पर सदन में जमकर हंगामा मचा.
राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा, ‘नासिर हुसैन जब राज्यसभा के लिए चुने गए, जब इनकी जीत की घोषणा हुई तो मैं उस कर्नाटक के बेंगलुरु में था. कर्नाटक की विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे. बीजेपी के नेताओं ने इसका विरोध किया तो उन्हें जेल भेज दिया गया.’ बीजेपी सांसद के इतना कहने के बाद संसद में हंगामा होने लगा तो बीच में अमित शाह ने खड़े होकर कहा कि बीच में टोका टोकी नहीं होनी चाहिए.
प्रमोद तिवारी ने जताया एतराज
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने एतराज जताते हुए कहा, ‘रूल 238ए, मैंने बहुत की विनम्रता से कहना चाहता हूं कि कोई सदस्य किसी अन्य सदस्य के खिलाफ मानहानिकारक या अपराधिक स्वरूप का कोई आरोप नहीं लगाएगा जब तक आरोप लगाने वाले सदस्य ने सभापति को इसकी पूर्व सूचना दी हो. इन्होंने जो आरोप लगाया है, नासिर हुसैन को इसके बारे में कोई सूचना नहीं दी गई. मेरा आग्रह है कि चर्चा शांतिपूर्वक चले, इसलिए ऐसा कोई आरोप न लगाया जाए, जिससे राज्यसभा की गरिमा गिरे.’
अमित शाह ने दिया जवाब
इस पूरे मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘माननीय सदस्य ने नासिर हुसैन पर कोई आरोप नहीं लगाया है. उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि जब ये जीते तो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, इसमें इन पर क्या आरोप है. नारे तो किसी और ने लगाए. लेकिन नारे तो पाकिस्तान जिंदाबाद के लगे, क्यों लगे इस पर नासिर हुसैन को सफाई देनी चाहिए.’
नासिर हुसैन ने क्या कहा?
उन्होंने कहा, ‘मेरा नाम लिया गया है तो मुझे जवाब देना है. जब ये घटना घटी तो कोई उपस्थित नहीं था, सिवाय एक पत्रकार के जिसने इसे सुना. इसके बाद भी मैंने ऑन एयर अपनी सरकार से कहा कि अगर ऐसा किसी ने किया है तो उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए.’
ये भी पढ़ें: वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में हुआ पारित तो कांग्रेस नेता ने BJP पर कसा तंज, कहा- ‘नंबर बता रही खतरे की घंटी बजने वाली है’

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here