वक्फ बिल पर जेपीसी की अगली बैठक कल, नहीं बढ़ा कार्यकाल को जल्द सदन में पेश होगी फाइनल रिपोर्ट

Must Read

JPC For Waqf: वक्फ संशोधन बिल को लेकर बनी संसद की संयुक्त समिति का कार्यकाल बढ़ेगा या नहीं इसको लेकर फिलहाल अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है, लेकिन इस सबके बीच सामने आ रही जानकारी के मुताबिक समिति के अगली बैठक बुधवार 27 नवंबर को होगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कल बैठक में अध्यक्ष जगदंबिका पाल वक्फ संशोधन बिल पर अपने संशोधन पेश करने को कह सकते हैं. हालांकि, विपक्षी सांसद लगातार मांग कर रहे हैं कि कमेटी का कार्यकाल बढ़ाया जाना चाहिए और इतनी जल्दबाजी में कमेटी को अपनी रिपोर्ट तैयार नहीं करनी चाहिए.
कैसे आएगी फाइनल रिपोर्ट?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगर स्पीकर की तरफ से कमेटी का कार्यकाल आगे बढ़ाने की बात नहीं कही जाती तो कमेटी कोशिश करेगी की जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सदन के पटल पर रखें, लेकिन फाइनल रिपोर्ट तैयार करने से पहले एक ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी और उसकी कॉपी कमेटी के तमाम सदस्यों को दी जाएगी. उस ड्राफ्ट रिपोर्ट को पढ़ने के बाद कमेटी के सदस्य अपने सुझाव और संशोधन कमेटी के सामने रखेंगे जिस पर चर्चा होने के बाद फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाएगी.
क्या होगा अगर नहीं बढ़ाया कार्यकाल?
इससे पहले सोमवार को विपक्षी सांसदों ने लोकसभा स्पीकर से मिलकर कमेटी का कार्यकाल आगे बढ़ाने की मांग की है. हालांकि, फिलहाल अब तक लोकसभा स्पीकर की तरफ से कमेटी का कार्यकाल बढ़ाने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. ऐसे में अगर लोकसभा स्पीकर की तरफ से कमेटी का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाता तो मुमकिन है कि अगले 1-2 हफ्ते में संसद की संयुक्त समिति की फाइनल रिपोर्ट सदन के सामने पेश की जाए ऐसा होने पर वक्फ संशोधन बिल को इसी सत्र में पास करने का रास्ता साफ हो सकता है.
यह भी पढ़ें- ISKCON के चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी बांग्लादेश का आंतरिक मामला! भारत नहीं करेगा हस्तक्षेप, हिंदुओं के लिए जताई चिंता

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -