Waqf Amendment Bill: 10 मार्च से बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में वक्फ बिल को लेकर राजनीति एक बार फिर गरम है कई मुस्लिम समुदाय इसका विरोध कर रहे हैं. इसी बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ‘जमीयत उलेमा-ए-हिंद’ के अध्यक्ष अरशद मदनी ने 13 मार्च से दिल्ली के जंतर-मंतर पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.
आईएएनएस से बातचीत में अरशद मदनी ने कहा, ‘वक्फ हमारा मजहबी मामला है. सियासी पार्टियां इसमें छोटा-मोटा संशोधन करके वक्फ बिल को लाने की तैयारी कर रही हैं. हम इसका विरोध कर रहे हैं. मुझे लगता है कि इस्लाम के खिलाफ वाली पार्टियां बिल को लाना चाहती हैं. गैर जिम्मेदार पार्टियां चाह रही हैं कि इस देश में मुस्लिमों को जिंदा नहीं रहने दिया जाए, हम इसके खिलाफ हैं.’
‘लगता है देश में कानून की अहमियत नहीं बची’अरशद मदनी ने कहा, ‘1991 के वर्शिप एक्ट के तहत 1947 के बाद जो चीजें जैसी हैं वो वैसी ही रहें. मुस्लिम विरोधी पार्टियों ने इसका पालन नहीं किया. वाराणसी की मस्जिद या अन्य जगहों की मस्जिद को इस कानून के अंदर रखना चाहिए लेकिन लगता है कि देश के कानून की कोई अहमियत नहीं है.’
13 मार्च से धरने का ऐलानअरशद मदनी ने कहा, ’10 मार्च से शुरू हो रहे संसद सत्र में वक्फ बिल पास किए जाने की संभावना के चलते ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड ने 13 मार्च से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. इसमें बड़ी संख्या में मुसलमानों और अन्य लोगों से शामिल होने की अपील की गई है.’
बता दें कि बजट सत्र के पहले चरण में वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पेश किया जा चुका है. जैसे ही इस बिल को सदन में पेश किया गया था, तो विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा मचाया था.
यह भी पढ़ें…
Ahmadi Community: रमजान में भी टारगेट पर अहमदिया मुस्लिम, पाकिस्तानी पुलिस ने नहीं पढ़ने दी नमाज; 45 को उठा ले गए
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS