‘संभल की मस्जिद भी वक्फ में नहीं रहेगी’, वक्फ कानून को लेकर ये क्या बोल गए असदुद्दीन ओवैसी?

0
4
‘संभल की मस्जिद भी वक्फ में नहीं रहेगी’, वक्फ कानून को लेकर ये क्या बोल गए असदुद्दीन ओवैसी?

Asaduddin Owaisi On Waqf Bill: हैदराबाद से सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वक्फ बिल जब कानून बन जाएगा तो संभल की मस्जिद, अजमेर की दरगाह और लखनऊ का इमामबाड़ा भी वक्फ से निकल जाएंगे और सरकार के कब्जे में आ जाएंगे. एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में ओवैसी ने कहा कि सरकार असंवैधानिक वक्फ कानून बनाने जा रही है. हम इस बिल के खिलाफ हैं. सरकार देश को गुमराह करने का काम कर रही है.  कानून बनने के बाद संभल मस्जिद भी वक्फ बोर्ड की नहीं रहेगी. इसकी वजह से अब गैर-मुस्लिम मुस्लिम धार्मिक स्थलों को चलाएंगे. सरकार देश को गुमराह करने का काम कर रही है. AIMIM चीफ ओवैसी ने आगे कहा कि सरकार वक्फ बिल की मदद से देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है. मैंने वक्फ बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पर अपील की है.
AIMIM चीफ ओवैसी ने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार देश के मुसलमानों के खिलाफ प्रोजेक्ट चला रही है. बीजेपी मुसलमानों से नफरत करती है. उन्होंने पीएम मोदी पर भी हमला करते हुए कहा कि उन्होंने पूरे देश के मुसलमानों पर हमला कर दिया है. इस वजह से देश में दंगे हो सकते हैं.
असदुद्दीन ओवैसी ने फाड़ा था वक्फ बिल  
बता दें कि 2 अप्रैल को 14 घंटे से ज्यादा लंबी चली चर्चा के दौरान AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ बिल फाड़ दिया था. उन्होंने बिल को सांकेतिक रूप से फाड़ते हुए कहा था कि इस बिल का मकसद मुसलमानों को जलील करना है. मैं गांधी की तरह वक्फ बिल को फाड़ता हूं. इतना करने के बाद वो संसद की कार्यवाही छोड़कर चले गए थे.
वक्फ संशोधन पर मिली-जुली प्रतिक्रिया 
लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुस्लिम नेताओं और संगठनों की ओर से मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. कुछ संगठनों व नेताओं ने विधेयक की आलोचना की है जबकि अन्य ने इसके जरिए बेहतरी की उम्मीद जताई है.वक्फ विधेयक पारित होने के बाद बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘मैं भारत सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here