वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद समेत कई इलाकों में हिंसा हुई, जिसमें 3 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं. मुर्शिदाबाद समेत अन्य हिंसा मामलों में 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हिंसा को देखते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के आदेश दिए हैं.
पश्चिम बंगाल में हिंसा के मद्देनजर केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने शनिवार (12 अप्रैल,2025) को राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की. हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद में लगभग 300 बीएसएफ कर्मियों के अलावा 5 और कंपनी तैनात की गईं हैं.
मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर अब तक का पूरा घटनाक्रम नए वक्फ कानून को लेकर 11 अप्रैल,2025 को मालदा, मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना और हुगली जिलों में हिंसा भड़क गई थी और पुलिस वैन सहित कई वाहनों में आग लगा दी गई. मुर्शिदाबाद जिले के हिंसा प्रभावित इलाकों में झड़प के दौरान अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. 2 लोगों की मौत शमशेरगंज में और 1 की मौत मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में हुई.
कलकत्ता हाईकोर्ट ने क्या कहा?बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने हिंसाग्रस्त इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग को लेकर शनिवार को हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. न्यायाधीश सौमेन सेन और न्यायाधीश राजा बसु चौधरी की विशेष खंडपीठ में याचिका पर सुनवाई हुई. खंडपीठ ने कहा कि कोर्ट आंखें मूंद कर नहीं बैठ सकता. मुर्शिदाबाद में शांति लौटाना व सभी की रक्षा करना कोर्ट का मुख्य उद्देश्य है. हाईकोर्ट ने हिंसा प्रभावित इलाकों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के आदेश दिए हैं.
पश्चिम बंगाल के डीजीपी ने क्या कहा?पश्चिम बंगाल के डीजीपी ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में है और इसकी कड़ी निगरानी की जा रही है. डीजीपी ने यह भी कहा कि वह स्थानीय स्तर पर तैनात बीएसएफ की सहायता ले रहे हैं और 150 से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर लगाए आरोपतृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को आरोप लगाया कि विपक्षी ताकतों का एक वर्ग लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता हासिल करने में विफल रहने के बाद पश्चिम बंगाल में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है. ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल में विकास की पहल को पटरी से उतारने में विफल रहने के बाद ये लोग अब शैतानी खेल खेल रहे हैं.
बंगाल बीजेपी अध्यक्ष का बड़ा बयानबंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि ममता शासन शमशेरगंज, सुती और जंगीपुर में हिंदुओं पर हमले के बावजूद आंखें मूंदे बैठा है. मजूमदार ने कहा कि राज्य में बीजेपी की सत्ता आने पर अल्पसंख्यकों के एक वर्ग द्वारा की जाने वाली इस तरह की बर्बरता और गुंडागर्दी को 5 मिनट में रोक दिया जाएगा और कुचल दिया जाएगा.
‘बंगाल चुनाव से पहले बीजेपी नेता दंगा कराना चाहते हैं’ TMC विधायक मदन मित्रा ने कहा कि बीजेपी नेता उल्टी सीधा बात बोलकर बंगाल में हिंसा कराना चाहते हैं. जो थोड़ी बहुत ऐसी हिंसा होती है वह सभी राज्यों में होती है इसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है जो ऐसा वक्फ का कानून ला रही है. 2026 के बंगाल चुनाव से पहले बीजेपी नेता दंगा कराना चाहते हैं और पाकिस्तान के साथ युद्ध कराना चाहते हैं. देश में जो भी दंगा फसाद हो रहा है उसके लिए अमित शाह,मोदी और योगी जिम्मेदार हैं.
‘मुर्शिदाबाद को पश्चिम बंगाल से अलग करने की साजिश’ बीजेपी नेता दिलीप घोष ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ”मुर्शिदाबाद जिले को पश्चिम बंगाल से अलग करने की साजिश चल रही है. हिंदू इलाकों में आगजनी और तोड़फोड़ हो रही है. हिंदुओं की हत्या की गई है, फिर भी बंगाल के डीजीपी कह रहे हैं कि कुछ नहीं हुआ”.
ये भी पढ़ें:
नयनार नागेंद्रन बने तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष, AIADMK संग गठबंधन के बाद हुआ फैसलाृ
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS