इंडिया गॉट लेटेंट शो में अश्लील कॉमेडी केस के आरोपी यूट्यूबर आशीष चंचलानी भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. आशीष चंचलानी ने असम के गुवाहाटी में दर्ज एफआईआर को रद्द करने या उसे मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्य कांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने उनकी याचिका पर नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने इस याचिका को रणवीर इलाहाबादिया की पहले से लंबित याचिका के साथ जोड़ दिया है. अब दोनों पर साथ सुनवाई होगी.
आशीष चंचलानी को गौहाटी हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली हुई है. ऐसे में आज उनके वकील ने सुप्रीम कोर्ट से किसी अंतरिम राहत की मांग नहीं की. गुवाहाटी में दर्ज एफआईआर 10 फरवरी को समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी समेत कुछ लोगों पर दर्ज हुई है. हाई कोर्ट ने चंचलानी को अंतरिम राहत देते हुए पुलिस से जांच में सहयोग करने के लिए कहा था.
चंचलानी की तरफ से पेश वकील ने एक ही आरोप में कई एफआईआर दर्ज होने को गलत बताया. इस पर जजों ने कहा कि वह रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर पहले ही नोटिस जारी कर चुके हैं. इस याचिका को भी उसके साथ सुना जाएगा. ध्यान रहे कि 18 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दे दी थी. हालांकि, कोर्ट ने अश्लीलता फैलाने के लिए उन्हें कड़ी फटकार लगाई थी. रणवीर और उनके साथियों को फिलहाल कोई शो प्रसारित करने से भी मना किया था.
यह भी पढ़ें:-‘तो मेरे मुवक्किल को जेल में रखोगे?’, यूपी सरकार की किस दलील पर भड़क गए अब्बास अंसारी के वकील कपिल सिब्बल
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS