महाकुंभ में आज VIP, रामदास अठावले, आरिफ मोहम्मद खान समेत जानें कौन-कौन आ रहा

Must Read

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में आज (6 फरवरी) कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और राज्यपालों का आगमन होगा. संगम में पवित्र स्नान करने के साथ वे अलग-अलग धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में भाग लेंगे. उनके इस दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले आज प्रयागराज पहुंचेंगे. वे महाकुंभ में भाग लेने के साथ श्रवण कुंभ, सेक्टर-7 में आयोजित ALIMCO, NBCFDC और यूपी समाज कल्याण विभाग के स्टॉल का दौरा करेंगे. इसके अलावा वे दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण बांटेंगे. उनकी ये यात्रा सामाजिक कल्याण योजनाओं को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम पहल मानी जा रही है. वे शुक्रवार (7 फरवरी) को दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
त्रिपुरा के गवर्नर इंद्रसेन रेड्डी आज करेंगे संगम में पुण्य स्नान
त्रिपुरा के गवर्नर इंद्रसेन रेड्डी आज प्रयागराज पहुंचेंगे. वे संगम में पुण्य स्नान करने के साथ महाकुंभ के धार्मिक आयोजनों में शिरकत करेंगे. उनका ये दौरा आध्यात्मिक और धार्मिक महत्व को दर्शाता है. इसके बाद वे शुक्रवार (7 फरवरी) को दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
बिहार के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान भी आज पटना से प्रयागराज आएंगे. वे अनंत श्री विभूषित स्वामी अच्युतानंद तीर्थ जी महाराज, परमार्थ त्रिवेणी पुष्प, आचार्य स्वामी अवधेशानंद जी और स्वामी भूमनंद जी से मुलाकात करेंगे. उनके प्रवास के दौरान कई धार्मिक चर्चाएं भी होंगी. बता दें कि वे 8 फरवरी को सुबह जयपुर के लिए रवाना होंगे.
हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश के नेता भी होंगे शामिल
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी आज प्रयागराज पहुंचेंगे. वे महाकुंभ मेले में संगम स्नान करने के बाद दोपहर में दिल्ली के लिए रवाना होंगे. वहीं अरुणाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास, पंचायती राज, परिवहन और सहकारिता मंत्री ओजिंग तासिंग भी आज प्रयागराज आएंगे. वे सुबह लखनऊ से प्रयागराज महाकुंभ पहुंचेंगे और महाकुंभ में प्रवास करने के साथ प्रयागराज से अयोध्या भी जाएंगे.
दुर्गादास उइके आज जनजातीय युवा महाकुंभ में शामिल
केंद्रीय जनजातीय मामलों की मंत्री दुर्गादास उइके आज वाराणसी से प्रयागराज पहुंचेंगी. वे अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम की ओर से आयोजित जनजातीय युवा महाकुंभ में शामिल होंगी. इस आयोजन में देशभर से आए जनजातीय युवाओं की भागीदारी होगी. वे देर शाम प्रयागराज से दिल्ली के लिए रवाना होंगी. इसके अलावा राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश कल प्रयागराज पहुंचेंगे, संगम स्नान करेंगे और फिर देर शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
महाकुंभ मेले में वीआईपी मेहमानों की उपस्थिति को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन की ओर से प्रयागराज के प्रमुख घाटों, कुंभ क्षेत्र और वीआईपी मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. सभी आगंतुकों के लिए विशेष सुरक्षा प्रोटोकॉल तैयार किए गए हैं ताकि महाकुंभ का ये आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सके.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: अब नहीं पड़ेगी भीषण ठंड! मौसम विभाग ने दे दी राहत की खबर, यूपी-दिल्ली से लेकर बिहार तक जानें IMD का अपडेट

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -