Imran Pratapgarhi on Vijay Shah: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर बवाल मचा है. कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने मंत्री के बयान को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि मंत्री का बयान निहायत ही बेहूदा और सांप्रदायिक है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि अगर आप सच में सेना का सम्मान प्रदर्शित करना चाहते हैं और अगर आप देश को ये बताना चाहते हैं कि आपकी पार्टी के नेता सेना का सम्मान करते हैं तो कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ जिस तरह का बयान आपकी मध्य प्रदेश की सरकार के नेता ने दिया है, सबसे पहले उन्हें मंत्री पद से हटाया जाए.
इमरान प्रतापगढ़ी ने पीएम मोदी से की मांग
इमरान प्रतापगढ़ी ने पीएम मोदी से मांग करते हुए कहा कि उन्हें (मंत्री को) पार्टी से निकालिए और उनसे स्पष्टीकरण मांगिए. नहीं तो ये देश क्या समझेगा कि आप सेना का कितना सम्मान करते हैं, जब आपका नेता ही इस तरह के सांप्रदायिक बयान दे रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अगर बीजेपी मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है तो ये बहुत ही शर्मनाक है. कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ जिस तरह की भाषा का उन्होंने इस्तेमाल किया है वो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है.
क्या कहा था मंत्री विजय शाह ने?
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार में मंत्री विजय शाह ने मानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जिन आतंकियों ने लोगों को मारा, उनके कपड़े उतरवाए, उन आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा. पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई. जब इस बयान को लेकर बवाल बढ़ा तो मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वाले वालों को हमने उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है.
ये भी पढ़ें:
‘वो मेरे सुहाग को वापस लेकर आए…’, पाकिस्तान से लौटे BSF जवान की पत्नी ने किसे कहा शुक्रिया?
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS