झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है और अब सबकी निगाहें नतीजों पर टिकी हैं. 20 नंवबर को दोनों राज्यों में आखिरी चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी आ गए थे. शनिवार सुबह वोटों की गिनती होगी और शाम तक सभी सीटों पर स्थिति साफ हो जाएगी. महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प है. यहां कई सीटों पर शिवसेना-शिवसेना तो कहीं एनसीपी-एनसीपी के बीच टक्कर है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस भी मैदान में हैं.
जब साल 2019 में चुनाव हुआ था तब एक ही शिवसेना और एक ही नेशनलिस्टा कांग्रेस पार्टी (NCP) थी, लेकिन इस बार दोनों पार्टियां दो-दो गुट में बंट गई हैं इसलिए मुकाबला भी दिलचस्प हो गया है. कल तक जो एक-दूसरे के करीबी थे, वे आज आमने-सामने हैं. साथ ही यह भी देखने वाली बात होगी कि पार्टियों के बंटवारे के बाद कौन सा गुट भारी पड़ा है. उधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जमीन घोटाला मामले में जेल जाने के बाद झारखंड की राजनीति में बड़ा बदलाव आया. हेमंत सोरेन के बाद चंपई सोरेन सीएम बने, लेकिन अब दोनों के बीच दूरियां आ गई हैं. इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) में बड़ा उलटफेर भी हुआ. कुछ नेता बीजेपी से जेएमएम में गए तो कुछ ने JMM का साथ छोड़कर बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा. ऐसे में दोनों ही राज्यों के चुनावी नतीजे बेहद दिलचस्प होंगे. आइए जानते हैं दोनों राज्यों की वे वीआईपी सीटें जिन पर कड़ा है मुकाबला-
महाराष्ट्र की वीआईपी सीटें
वर्लीमिलिंद मुरली देवरा- शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट)आदित्य ठाकरे- शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट)संदीप देशपांडे- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS)
बारामती अजित पवार- नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट)युगेंद्र पवार- नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट)
नागपुर (दक्षिण पश्चिम)देवेंद्र फडणवीस- भारतीय जनता पार्टी (BJP)
कोपरी- पाचपाखाडीएकनाथ शिंदे- शिवसेना (एकनाथ शिंद गुट)
माहिमअमित ठाकरे- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेनासदा सरवणकर- शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट)महेश सावंत- शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट)
साकोलीनाना पटोले- कांग्रेसअविनाश ब्राह्मणकर- बीजेपी
इस्लामपुरजयंती पाटिल- NCP (शरद पवार गुट)निशिकांत पाटिल- NCP (अजित पवार गुट)
कामठीसुरेश यादवराव भोईर- कांग्रेसचंद्रशेखर बावनकुले- बीजेपी
येवलाछगन भुजबल- NCP (अजित पवार गुट)माणिकराव शिंदे- NCP (शरद पवार गुट)
कराड (दक्षिण)पृथ्वीराज चव्हाण- कांग्रेसअतुल भोसले- बीजेपी
मानखुर्द-शिवाजीनगरअबू आजमी- समाजवादी पार्टीनवाब मलिक- NCP (अजित पवार गुट)
दिंडाशोसुनील प्रभु- शिवसेना (उद्ध ठाकरे गुट)संजय निरुपम- शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट)
काणकवलीनितेश राणे- बीजेपीसंदेश भास्कर पारकर- शिवसेना (उद्ध ठाकरे गुट)
मंबुादेवीशाइना एनसी- शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट)अमीन पटेल- कांग्रेस
बांद्रा पूर्वजीशान सिद्दीकी- NCP (अजित पवार गुट)वरुण सरदेसाई- शिवसेना (उद्ध ठाकरे गुट)
कर्जत जामखेडरोहित पवार- NCP (शरद पवार गुट)राम शिंदे- बीजेपी
ब्रह्मपुरीविजय वडेट्टीवार- कांग्रेसकृष्णलाल सहारे- बीजेपी
संगमनेरबालासाहेब थोरात- कांग्रेसअमोल खताल- शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट)
मुंब्रा कलवाजितेंद्र आव्हाड- NCP (शरद पवार गुट)नजीब मुल्ला- NCP (अजित पवार गुट)
झारखंड की वीआईपी सीटें-
सरायकेला सीट चंपाई सोरेन- BJPगणेश महाली- झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)
गांडेय सीटकल्पना सोरेन- JMMमुनिया देवी- बीजेपी
बरहेटहेमंत सोरेन- JMMगमालियल हेम्ब्रम- बीजेपी
सिल्लीसुदेश महतो- ऑल झारखड स्टूडेंट यूनियन पार्टी (AJSUP)राम कुमार पाहन- बीजेपीराजेश कच्छप- कांग्रेससमुंदर पाहन- झारखड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा
दुमकासुनील सोरेन- बीजेपीबसंत सोरेन- JMM
रांचीचंद्रेश्वर प्रसाद सिंह- बीजेपी महुआ माजी- JMM
जामताड़ासीता मुर्मू- बीजेपीइरफान अंसारी- कांग्रेस
जमशेदपुर पूर्वीपूर्णिमा साहू- बीजेपीअजोय कुमार- कांग्रेस
पोटकामीरा मुंडा- बीजेपीसांजिब सरदार- JMM
यह भी पढ़ें:-Cash for Vote: कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खरगे-श्रीनेत को भेजा 100 करोड़ का नोटिस, बोले- ‘माफी मांगे वरना होगी कानूनी कार्रवाई’
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS