Raja Mahendra Pratap Jayanti: दिल्ली के भारत मंडपम में राजा महेंद्र प्रताप की 138वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किसानों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि किसान के बिना देश का विकास नहीं हो सकता. उन्होंने किसानों की हर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया और साथ ही कहा कि किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए मेरे दरवाजे 24 घंटे खुले हैं.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धनखड़ ने कहा, “विकसित भारत का निर्माण किसानों की भूमि से होता है और उसका रास्ता खेत से होकर गुजरता है.” उन्होंने किसानों की समस्याओं को राष्ट्रीय विकास की प्रगति में एक प्रमुख बाधा बताया. उन्होंने कहा कि टकराव पूर्ण रुख एक खराब कूटनीति है. किसानों और सरकार के बीच समाधान के लिए चर्चा और संवाद को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. उपराष्ट्रपति ने कहा कि यदि भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनना है, तो किसानों को संतुष्ट करना और उनकी समस्याओं का हल निकालना एक पहला शर्त है.राजा महेंद्र प्रताप का योगदान
उन्होंने यह भी बताया कि आर्थिक वृद्धि, बुनियादी ढांचे का विकास, और वैश्विक छवि सुधार के बावजूद, किसानों के मुद्दों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.राजा महेंद्र प्रताप के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में धनखड़ ने कहा कि उनके प्रयास और विचारधारा किसानों के उत्थान और स्वतंत्रता संग्राम में प्रेरणादायक रहे हैं.
उन्होंने कहा “मैं अपना संकल्प स्पष्ट करता हूं कि किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए मेरे द्वार 24 घंटे खुले हैं, ऐसा करके मैं स्वतंत्रता को एक नया आयाम देने में सहायक बनूंगा, राजा महेंद्र प्रताप की आत्मा को शांति मिलेगी.”
‘ग्रामीण परिवेश से प्रभावित है देश’
उपराष्ट्रपति ने कहा कि हमें समाधान के लिए खुला रहना होगा, चर्चा के लिए खुला रहना होगा, क्योंकि यह देश हमारा है, देश ग्रामीण परिवेश से प्रभावित है और मैं चाहता हूं कि मेरे किसान भाई जहां भी हैं और जो भी आंदोलन में सक्रिय हैं, मेरी बात उन तक पहुंचे. आप सभी लोग मेरे से सबसे ज्यादा जुड़े हुए हैं, सबसे ज्यादा अनुभवी हैं, मुझे यकीन है कि किसानों की समस्या का जल्द समाधान लाने के लिए सकारात्मक ऊर्जा का संगम होगा. वहीं, विपक्ष ने अब तंज कसते हुए कहा है कि किसानों को संतुष्ट करना केवल बयान देने से संभव नहीं होगा, बल्कि ठोस नीतियों और अमल में लाने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें: ‘नरेश बाल्यान खुद पीड़ित, उन्हें मिल रही धमकी’, AAP विधायक की गिरफ्तारी पर बोले अरविंद केजरीवाल
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS