‘100 जन्मों में भी स्वर्ग नहीं’, अमित शाह की संगम में डुबकी पर खरगे के बोलते ही भड़क गई VHP, बो

Must Read

VHP On Kharge Mahakhumbh Row: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने सोमवार (27 जनवरी) को कांग्रेस की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान की कड़ी निंदा की. विहिप ने कहा कि कांग्रेस ने संगम में डुबकी लगाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं का अपमान किया है और हिंदू समाज इसे कभी माफ नहीं करेगा.
विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने खरगे के बयान को लेकर तीव्र प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से हिंदू विरोधी रही है और दुनिया जानती है कि कैसे उसने हिंदुओं को आतंकवादी कहकर और भगवा आतंकवाद शब्द गढ़कर पाप किया. जैन ने ये भी कहा कि कांग्रेस की टिप्पणी महाकुंभ में लोगों की आस्था का अपमान करने के उद्देश्य से की गई है.
खरगे का बयान और महाकुंभ की आस्था पर सवाल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महू में आयोजित ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली में ये टिप्पणी की थी कि भाजपा नेता संगम में डुबकी लगाने के लिए कैमरे के सामने होड़ कर रहे हैं. उन्होंने ये भी सवाल उठाया था कि क्या इस तरह के कृत्य से देश से गरीबी मिटाने में मदद मिलेगी. इस पर सुरेंद्र जैन ने कहा कि खरगे का यह बयान महाकुंभ की आस्था को नीचा दिखाने की कोशिश है जहां हर वर्ग के लोग अपनी आस्था को दर्शाने के लिए आते हैं.
कांग्रेस पर सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप
सुरेंद्र जैन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा से हिंदू विरोधी रही है और उसने हिंदुओं के खिलाफ कई नकारात्मक बयान दिए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ मुसलमानों को खुश करने के लिए सनातन धर्म का अपमान किया भगवा आतंकवाद शब्द गढ़ा और हिंदुओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस ने बी आर आंबेडकर के सपनों को पूरा नहीं होने दिया.
जैन ने कहा “कांग्रेस की हिंदू विरोधी नीतियां अब जनता के बीच उजागर हो चुकी हैं और इसकी कीमत उन्हें चुकानी पड़ेगी. देश की जनता और हिंदू समाज इसे माफ नहीं करेगा.” विहिप ने यह भी कहा कि कांग्रेस के इस रवैये के खिलाफ देशभर में प्रतिक्रिया होगी और इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी और दिल्ली को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, सर्द हवाएं बढ़ेंगी…गिरेगा पारा, जानें उत्तर भारत में कब तक पड़ेगी ठंड

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -