Venkateswara Temple Fire: तिरुपति के श्री वेन्कटेश्वर मंदिर के लड्डू वितरण काउंटर पर सोमवार (13 जनवरी 2024) भीषण आग लग गई. यह घटना मंदिर में चल रहे 10 दिन के वैकुंठ द्वार दर्शनम के दौरान हुई इस दौरान हर रोज देशभर से सैकड़ों श्रद्धालुओं दर्शन के लिए आते हैं.
यह घटना 8 जनवरी को हुई भगदड़ के बाद हुई है, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी और करीब 40 लोग घायल हो गए थे. इस भगदड़ की घटना बैरागी पट्टेड़ा के पास, तिरुपति में एमजीएम स्कूल के पास हुई थी, जब श्रद्धालु वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टिकट लेने में भारी भीड़ में शामिल हो रहे थे.
प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की
मंदिर प्रशासन ने आग पर काबू पाने के लिए तुरंत अग्निशमन प्रयास शुरू किए. स्थिति पर नियंत्रण पाया गया है और आग से किसी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. इसके बावजूद, सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया गया है, और श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त सावधानियां बरती जा रही हैं.
VIDEO | Fire breaks out at the laddu distribution counter of Venkateswara Temple Tirumala, Tirupati. More details are awaited. (Full video available on PTI Videos – pic.twitter.com/GJBK77NS0t
— Press Trust of India (@PTI_News) January 13, 2025
सीएम नायडू ने अधिकारियों के दी थी हिदायत
भगदड़ की घटना के बाद आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने इस हादसे को लेकर अधिकारियों से नाराजगी जाहिर किया थी. उन्होंने एहतियाती उपायों को लागू न किए जाने को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई थी. सीएम ने सवाल किया कि जब यह पता था कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे, तो वे उस हिसाब से व्यवस्था क्यों नहीं कर सके.
सीएम ने सवाल किया कि क्या ऐसे स्थानों पर ड्यूटी करते वक्त अत्यधिक सतर्क और जिम्मेदार होने की आवश्यकता नहीं है. जिला अधिकारियों ने घायलों को दिए जा रहे वर्तमान उपचार के बारे में जानकारी दी है. सीएम ने टीटीडी टोकन काउंटरों के प्रबंधन और सुरक्षा की समीक्षा की.
ये भी पढ़ें:
‘मायलॉर्ड 26 साल से जेल में हूं, अब तो…’, गैंगस्टर ने ऐसा क्या कहा कि SC ने आजीवन कारावास की सजा पर यूपी सरकार को दे दिया इतना अहम निर्देश
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS