‘थूक जिहाद, मंदिर में हिंदू वर्कफोर्स और ओम सर्टिफिकेशन…’, वीर सावरकर के पोते ने कर ये मांग

Must Read

Ranjit Savarkar Hindu Workforce: वीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक के अध्यक्ष और वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कहा कि एक ‘हिंदू वर्कफोर्स’ तैयार करने की आवश्यकता है, जहां केवल हिंदुओं को मंदिरों में नियुक्त किया जाएगा. रंजीत सावरकर ने रविवार (22 दिसंबर 2024) को शिरडी में महाराष्ट्र मंदिर ट्रस्ट परिषद की बैठक में कहा, “आज, ‘हलाल सर्टिफिकेशन’ के जरिए धार्मिक प्रभाव को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. इसके जवाब में, स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक ने ‘ओम सर्टिफिकेशन’ की शुरुआत की थी. यह सर्टिफिकेशन मंदिरों में या उसके आसपास काम करने वाले हिंदू व्यापारियों के लिए ज़रूरी है.”
रंजीत सावरकर ने कुछ समय पहले शुरू की गई पहल के बारे में बात करते हुए कहा, “यह सुनिश्चित करने के लिए कि मंदिरों में केवल हिंदू कर्मचारी हों, हम जल्द ही एक ‘हिंदू कार्यबल’ बनाएंगे, जहां केवल हिंदुओं को ही काम पर रखा जाएगा.”
श्री साईं पालकी निवार, नीमगांव, शिरडी में आयोजित इस बैठक में महाराष्ट्र भर से 875 आमंत्रित मंदिर ट्रस्टियों, प्रतिनिधियों, पुजारियों, मंदिर संरक्षण के लिए लड़ने वाले वकीलों और मंदिर विद्वानों ने भाग लिया. 108 मंदिरों में हिंदू धर्म और संस्कृति के बारे में जानकारी देने वाले बोर्ड लगाने, 100 से अधिक मंदिरों में ड्रेस कोड लागू करने और मंदिरों में बच्चों के लिए सांस्कृतिक शिक्षा कक्षाएं शुरू करने जैसी पहलों पर चर्चा की गई.
‘अन्य धर्मों की दुकानों को अनुमति न दी जाए’
मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करते हुए मंदिर के ट्रस्टियों और प्रतिनिधियों की ओर से ‘जहां मंदिर है, वहां आरती’ का संकल्प लिया गया. मंदिर महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक सुनील घनवट ने कहा, “जो लोग हिंदू देवी-देवताओं में विश्वास नहीं रखते, वे मंदिर परिसर में दुकानें लगाते हैं और प्रसाद, फूल बेचते हैं. इसके अलावा, वे सामानों पर थूकने जैसी प्रथाओं में लिप्त रहते हैं, जिसे ‘थूक जिहाद’ कहा जाता है. अब से, गांव के मेलों या त्योहारों के दौरान, हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अन्य धर्मों की दुकानों को अनुमति न दी जाए.”
ये भी पढ़ें:
‘मुस्लिम जजों ने कभी नहीं जताई आपत्ति तो आपने कैसे…’, HC के चीफ जस्टिस ने तुड़वाया मंदिर तो मच गया बवाल

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -