CM धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट को PM मोदी का समर्थन, UCC लागू करने पर दी बधाई

Must Read

<p><strong>38th National Games:</strong> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने और 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के दौरान राज्य के विकास और पर्यटन को नई दिशा देने की वकालत की. पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड उनका दूसरा घर है और वह सर्दियों में यहां की शीतकालीन यात्रा का हिस्सा बनने की इच्छा रखते हैं. उन्होंने युवाओं और खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे सर्दियों में उत्तराखंड जरूर आएं और यहां की साहसिक गतिविधियों का आनंद लें.</p>
<p>मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 8 दिसंबर 2024 को बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ से शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया. सरकार का उद्देश्य इसे चारधाम यात्रा की तर्ज पर लोकप्रिय बनाना है ताकि पूरे साल पर्यटकों की आवाजाही बनी रहे. उन्होंने कहा कि ये यात्रा उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई पर ले जाने में सहायक होगी.</p>
<p><strong>पीएम मोदी ने की उत्तराखंड को पर्यटन केंद्र बनाने की अपील</strong></p>
<p>38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने शीतकालीन यात्रा को उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने इसे एक स्थायी पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की जरूरत पर जोर दिया जिससे न केवल आर्थिक समृद्धि आएगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा.</p>
<p>पीएम ने राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से अपील की कि वे खेलों के समापन के बाद उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता और एडवेंचर एक्टिविटी का अनुभव करें. साथ ही उन्होंने युवाओं को इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया.</p>
<p><strong>38वें राष्ट्रीय खेलों को मिला "ग्रीन गेम्स" का दर्जा</strong></p>
<p>अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आदि कैलाश यात्रा की चर्चा की. उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर 2024 को उन्होंने पिथौरागढ़ के पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की थी. इस यात्रा के बाद आदि कैलाश यात्रा को नई पहचान मिली और तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई.</p>
<p>पीएम ने 38वें राष्ट्रीय खेलों को "ग्रीन गेम्स" घोषित किया. उन्होंने कहा कि ये खेल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मिसाल होंगे. इन खेलों में इस्तेमाल की गई ट्रॉफियां और मेडल ई-वेस्ट से बनाए गए हैं और प्रत्येक विजेता के नाम पर एक पौधा लगाया जाएगा. उन्होंने युवाओं से "प्लास्टिक मुक्त उत्तराखंड" अभियान में सहयोग करने का अनुरोध किया.</p>
<p><strong>खेलों के प्रति पीएम मोदी का उत्साह</strong></p>
<p>प्रधानमंत्री ने बताया कि बीते 10 सालों में खेल बजट में 20 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. खेलो इंडिया योजना के तहत खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने खेलों से मिलने वाली टीम भावना और समानता की शिक्षा को यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) से जोड़ा और उत्तराखंड सरकार को इसके क्रियान्वयन के लिए बधाई दी.</p>
<p>उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को केवल तीर्थाटन और प्राकृतिक सौंदर्य पर निर्भर रहने के बजाय अन्य आर्थिक अवसरों की तलाश करनी होगी. शीतकालीन यात्रा और राष्ट्रीय खेलों का आयोजन राज्य को पर्यटन, साहसिक खेल और सांस्कृतिक पहचान में अग्रणी बना सकता है. प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href=" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयास उत्तराखंड को एक प्रमुख पर्यटन और खेल केंद्र बनाने में मील का पत्थर साबित हो सकते हैं. शीतकालीन यात्रा और ग्रीन गेम्स का ये संयोजन राज्य की अर्थव्यवस्था, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण के लिए नई संभावनाएं लेकर आया है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href=" Forecast: यहां अब भी माइनस में पारा, यूपी-दिल्ली, बिहार समेत उत्तर भारत में कैसा रहेगा फरवरी के पहले हफ्ते का मौसम, जानें</a></strong></p>

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -