Uttar Pradesh GDP: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य की जीडीपी मार्च 2025 तक 32 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने के अनुमान है. सीएम योगी ने कहा कि देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था डेढ़ करोड़ युवाओं को रोजगार देने के लिए आगे बढ़ रही है. यानि कि अगर योगी सरकार इन दो टारगेट को पूरा कर लेती है तो साल 2025 में यूपी की बल्ले-बल्ले हो जाएगी. बुधवार (11 दिसंबर, 2024) को एक समारोह में बोलते हुए यूपी सीएम ने कहा कि प्रदेश, भारत की 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “प्रदेश जल्द ही देश की सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा. राज्य ने 75 जिलों में 75 जीआई टैग हासिल किए हैं, जिसमें वाराणसी सबसे आगे है.” यूपी को प्रमुख लॉजिस्टिक्स हब बनाने की पहल के बारे में उन्होंने वाराणसी में लॉजिस्टिक्स मल्टी मॉडल टर्मिनल के निर्माण और गौतम बुद्ध नगर में प्रस्तावित लॉजिस्टिक्स हब के बारे में भी बताया. सीएम योगी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर कहा कि 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव ने यूपी के फाइनेंशियल बैकग्राउंड को बदल दिया है.
‘एक जिला, एक माफिया की नीति वाली थी सरकार’
सीएम योगी ने कहा कि पहले 20 हजार करोड़ रुपये निवेश हासिल करना बड़ी अचिवमेंट हुआ करती थी. इस बदलाव का श्रेय सरकार की आर्थिक नीतियों, माफियाओं और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई को जाता है. वह बोले, “आज हमने 40 लाख करोड़ रुपये के प्रस्ताव जुटाए हैं, जिससे 1.5 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं. पिछली सरकार की नीति ‘एक जिला, एक माफिया’ की थी, जबकि हमारी सरकार ने ‘एक जिला, एक उत्पाद’ के जरिए उत्तर प्रदेश की पहचान बनाई.”
2025 का क्या है लक्ष्य?
सीएम योगी ने कहा, “राज्य की जीडीपी पिछली सरकारों के दौरान 12 लाख करोड़ रुपये थी, अब 26 लाख करोड़ रुपये (2023-24) को छू गई है, जबकि 32 लाख करोड़ रुपये (2025 तक) का लक्ष्य है. हमारी सरकार अपराधियों और माफियाओं से उसी सख्ती से निपटती है, जिस तरह से वे नागरिकों को निशाना बनाते हैं. यूपी सरकार की ओर से एंटी-भू-माफिया टास्क फोर्स जैसे उपायों ने 64,000 एकड़ जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है.”
6 हजार पुलिसकर्मी एक साथ ले सकते हैं प्रशिक्षण
सीएम योगी ने 1.54 लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती और कानून प्रवर्तन में अत्याधुनिक तकनीकों के बारे में बताया. प्रदेश में 6,000 पुलिस अधिकारियों के एक साथ प्रशिक्षण, अर्धसैनिक और सैन्य केंद्रों के साथ उनके सहयोग ने राज्य के सुरक्षा ढांचे को और बढ़ाया है. पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण और गंगा एक्सप्रेसवे पर चल रहे काम का भी जिक्र किया. साथ ही ये भी बताया कि मुरादाबाद अब 16,000 करोड़ रुपये का सामान निर्यात करता है, जबकि भदोही का कालीन उद्योग 8,000 करोड़ रुपये के निर्यात तक पहुँच गया है.
यह भी पढ़ें- Allu Arjun Arrested: अल्लू अर्जुन को जेल जाने से शाहरुख खान ने बचाया! जानें जमानत का ‘रईस’ कनेक्शन
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS