Weather Forecast Today: मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि मौसम शुष्क बना रहेगा और फरवरी के पहले सप्ताह में बारिश होने की संभावना है. वहीं तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और तटीय ओडिशा में 31 जनवरी तक घना कोहरा छाने की आशंका है.
बुधवार (29 जनवरी) को दिल्ली में दोपहर के समय मौसम साफ रहा और धूप खिली रही. इस दौरान अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ह्यूमिडिटी का लेवल 100 से 61 प्रतिशत के बीच रहा. मौसम विभाग ने गुरुवार (30 जनवरी) को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना जताई है.
पश्चिमी विक्षोभ से पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 4 फरवरी तक बारिश की संभावना है. वहीं उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 31 जनवरी से 4 फरवरी के बीच बारिश हो सकती है. नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
पहाड़ी राज्यों में अभी भी कड़ाके की सर्दी
लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में अभी भी ठंड का प्रकोप जारी है. 29 जनवरी को लद्दाख के स्कर्दू में तापमान माइनस 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं लेह में -5.9 डिग्री, गुलमर्ग में -2.5 डिग्री और काजीगुंड में -0.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
इन राज्यों में कोहरे और बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और असम में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. अरुणाचल प्रदेश और असम में बिजली चमकने की भी संभावना है. इसके अलावा उत्तर-पश्चिमी भारत में 31 जनवरी से 4 फरवरी के बीच बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर का प्रभाव बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: अब नहीं पड़ेगी भीषण ठंड! मौसम विभाग ने दे दी राहत की खबर, यूपी-दिल्ली से लेकर बिहार तक जानें IMD का अपडेट
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS