क्या दूसरे विमान से लाए जा रहे भारतीय प्रवासियों के हाथों में भी हथकड़ी होगी? चिदंबरम ने पूछा

Must Read

Indian Deportees: कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने शनिवार (15 फरवरी) को कहा कि अवैध प्रवास के आरोप में भारतीय नागरिकों को लेकर अमेरिका से आ रहे दूसरे विमान की लैंडिंग भारतीय कूटनीति के लिए एक परीक्षा होगी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा “आज अमृतसर में उतरने वाले अमेरिकी फ्लाइट पर सभी की निगाहें होंगी जिसमें अवैध अप्रवासी लौट रहे हैं. क्या निर्वासितों को हथकड़ी पहनाई जाएगी और उनके पैर रस्सियों से बांधे जाएंगे? ये भारतीय कूटनीति के लिए एक परीक्षा होगी.”
5 फरवरी को अमेरिका से एक सैन्य विमान 104 भारतीय नागरिकों को लेकर अमृतसर पहुंचा था. ये सभी लोग थे, जो इलीगल तरीके से अमेरिका में दाखिल हुए थे. इस मामले को लेकर चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विदेश मंत्रालय (MEA) इस मुद्दे को संभालने में बुरी तरह असफल रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मिले थे तब क्या उन्होंने भारतीय नागरिकों की इस तरह की वापसी के मुद्दे पर बात की थी?
सरकार की भूमिका पर उठे सवाल
कांग्रेस नेता ने सरकार से पूछा कि जब सरकार को पहले से ही इन भारतीय नागरिकों की वापसी के बारे में जानकारी थी तो क्या उसने उन्हें वापस लाने के लिए अपना फ्लाइट भेजने का प्रस्ताव दिया था? साथ ही उन्होंने ये भी पूछा कि क्या सरकार उन 483 अन्य भारतीयों को लाने के लिए भी विमान भेजेगी जिन्हें अमेरिका ने अवैध अप्रवासी घोषित किया है.
सीएम मान ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी इस मुद्दे पर केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि अमृतसर को जानबूझकर चुना जा रहा है ताकि ये दर्शाया जा सके कि केवल पंजाबी ही अवैध अप्रवासी हैं. उन्होंने कहा “पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साजिश हो रही है. पहला फ्लाइट अमृतसर में उतरा और अब दूसरा फ्लाइट भी यहीं उतरेगा. विदेश मंत्रालय को ये बताना चाहिए कि आखिर किस आधार पर अमृतसर को चुना गया? आप अमृतसर को इसलिए चुनते हैं ताकि पंजाब को बदनाम किया जा सके.”
सीएम मान ने पीएम की विदेश नीति पर उठाए सवाल
मुख्यमंत्री मान ने ये भी सवाल किया कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हो रही थी तब अमेरिकी अधिकारी भारतीय नागरिकों को बेड़ियों में जकड़ रहे थे. उन्होंने कहा “अमेरिका के सैन्य विमान अमृतसर में उतर रहे हैं जबकि पाकिस्तान वहां से महज 40 किलोमीटर की दूरी पर है. ये कैसी विदेश नीति है?” उन्होंने यह भी मांग की कि इस फ्लाइट का रूट बदला जाए और इसे दिल्ली, हिंडन एयरपोर्ट या अहमदाबाद में लैंड कराया जाए.
ये भी पढ़ें: FairPlay Money Laundering Case: ‘हर महीने पाकिस्तानी रहीम यार खान के खाते में जाते थे 6 करोड़’, ED ने फेयरप्ले मामले में खोला बड़ा राज, दो गिरफ्तार

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -