US Inks Deal With Bharat Forge: भारत लगातार अपनी डिफेंस इंडस्ट्री को आगे बढ़ा रहा है. फिलीपींस को ब्रह्मोस मिसाइल बेचने के बाद अब एक भारतीय कंपनी ने अमेरिका के साथ ऐतिहासिक समझौता किया है, जिसके तहत अब अमेरिका को एडवांस तोपों की सप्लाई की जाएगी. भारत फोर्ज की सहायक कंपनी कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स लिमिटेड (KSSL) ने मेड-इन-इंडिया उन्नत तोपों की आपूर्ति के लिए अमेरिका की एएम जनरल के साथ डील साइन की है.
भारत और अमेरिकी कंपनी के बीच यह समझौता संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में हुआ है, जो रक्षा उद्योग के लिए मील का पत्थर है. यह पहली बार है जब भारत अमेरिका को एडवांस तोपों की आपूर्ति करने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों कंपनियों के बीच यह समझौता अबू धाबी में IDEX 2025 के दौरान हुआ.
समझौते के बाद क्या बोले भारत फोर्ज के चेयरमैन?
भारत फोर्ज के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर बाबा कल्याणी ने समझौते के बाद कहा, “यह हमारी तकनीकी क्षमता का प्रमाण है और आर्टिलरी समाधानों में वैश्विक नेता बनने के हमारे लक्ष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है.” उन्होंने कहा, “यह समझौता एएम जनरल जैसी अग्रणी वैश्विक रक्षा फर्मों के भीतर हमारी क्षमताओं में विश्वास और भरोसे को दिखाता है.”
भारत के तेजी से आगे बढ़ते कदम
अभी तक यही बात होती थी कि भारत अमेरिका या दूसरे देशों से हथियार खरीदता है लेकिन अब भारत ने हथियारों का निर्यात भी शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि भारत फोर्ज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी केएसएसएल स्वदेशी डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में सबसे आगे रही है. इसने हथियार प्लेटफॉर्म, ऑफ-रोड प्रोटेक्टेड मोबिलिटी समाधान और हाई टेक्नोलॉजी वाले मिलिट्री प्रोडक्ट्स का निर्माण किया है. कंपनी पहले से ही अपने इन-हाउस डिजाइन और विकसित तोपखाना सिस्टम, युद्ध सामग्री को दुनिया भर में एक्सपोर्ट करती है.
एएम जनरल सक्रिय रूप से अगली पीढ़ी की आर्टिलरी सिस्टम्स की खोज कर रहा है. कल्याणी ने कहा, “केएसएसएल में हम इस उपलब्धि को हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी होने पर गर्व महसूस करते हैं. यह आधुनिक युद्ध के लिए युद्ध-सिद्ध, अत्याधुनिक आर्टिलरी समाधान देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.”
भारत फोर्ज की तोपें पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ड्राइव सिस्टम पर चलती हैं. यह सिस्टम तोपों को विश्वसनीय बनाने के साथ-साथ बेहद घातक भी बनाता है. तोप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसका रखरखाव खर्च बहुत कम है, जिसके कारण यह काफी पसंदीदा तोप बन गई है.
ये भी पढ़ें: ‘7 दिन के अंदर सरेंडर कर दें लूटे हुए हथियार’, राष्ट्रपति शासन लगते ही मणिपुर राज्यपाल ने दिया बड़ा अल्टीमेटम
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS