यूपी में पूरी तरह से लागू होने जा रहे हैं ये 3 कानून, अमित शाह ने सीएम योगी को दे दिया मैसेज

Must Read

Amit Shah CM Yogi Meeting: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार (7 जनवरी) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से कहा कि वह तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू करने में हुई प्रगति की अगले महीने समीक्षा करें और उन्हें यथाशीघ्र पूर्ण रूप से राज्य में लागू करें.  
नॉर्थ ब्लॉक में मौजूद गृह मंत्री के कार्यालय (Home Minister Office) में समीक्षा बैठक के दौरान अमित शाह ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को यह संदेश दिया. आधिकारिक बयान के मुताबिक, गृह मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को हर 15 दिन में तीन नए कानूनों को लागू करने में हुई प्रगति की समीक्षा करनी चाहिए और मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ सप्ताह में एक बार इसकी समीक्षा करनी चाहिए.  
यूपी में ये कानून 31 मार्च तक होंगे लागू?
बयान के मुताबिक, अमित शाह ने जोर देकर कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी सात कमिश्नरेट में 31 मार्च तक तथा पूरे राज्य में यथाशीघ्र नये आपराधिक कानूनों का शत-प्रतिशत का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाना चाहिए.  बयान में कहा गया कि केंद्रीय गृहमंत्री ने योगी आदित्यनाथ से फरवरी में नए आपराधिक कानूनों को लागू किये जाने में हुई प्रगति की समीक्षा करने और उन्हें यथाशीघ्र राज्य में पूरी तरह लागू करने को कहा.
1 जुलाई 2024 से देश में हैं ये तीन नए कानून
भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम ने क्रमशः औपनिवेशिक युग के भारतीय दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता और 1872 के भारतीय साक्ष्य अधिनियम का स्थान लिया है. नए कानून एक जुलाई, 2024 को लागू किये गए.
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार की मिमिक्री करने वाले नेता के लिए SC में पेश हुए एडवोकेट सिंघवी, जज ने पूछा- MP हैं तो क्या आप भी सदन में…
ये भी पढ़ें- Weather Forecast Today: 10 जनवरी तक ठंडी हवाएं, 12 जनवरी को तेज बारिश, यूपी, दिल्ली, बिहार, राजस्थान, समेत जानें पूरे उत्तर भारत का मौसम

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -