यूपी और दिल्ली में हो रही बारिश, गिरेंगे ओले, उत्तर भारत में पारा डाउन, जानें मौसम विभाग का लेट

Must Read

Weather Forecast Today: उत्तर भारत के अधिकांश हिस्से कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी के चलते न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है. इसका सीधा प्रभाव मैदानी इलाकों पर पड़ा है, जहां शीतलहर और घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर में और बर्फबारी की संभावना जताई है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान, उत्तर प्रदेश, और मध्य प्रदेश सहित कई मैदानी राज्यों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है.
दिल्ली और नोएडा में आज हल्की बारिश हुई, जिससे ठंड में और इजाफा हुआ है. आईएमडी ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बताया कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी घटकर 200 मीटर तक पहुंच गई है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से कम है. बारिश के साथ-साथ इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइट्स में देरी और रेलगाड़ियों का संचालन बाधित हुआ. गुरुग्राम, फरीदाबाद, और ग्रेटर नोएडा में भी भारी कोहरा और ठंड का प्रकोप देखा गया.
उत्तर प्रदेश और राजस्थान में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण ठंड और कोहरे का असर जारी है. कानपुर, लखनऊ, और प्रयागराज जैसे शहरों में सुबह और शाम के समय कोहरा छाया रहा. पश्चिमी यूपी में बारिश के आसार हैं, जिससे तापमान में गिरावट हो सकती है. वहीं राजस्थान में बीकानेर, जयपुर और कोटा जैसे इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. राज्य में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री तक दर्ज किया गया है.
बिहार और हरियाणा-पंजाब में ठंड का प्रभाव
बिहार के पटना, दरभंगा, और भागलपुर जैसे शहरों में कोहरा और ठंड का प्रकोप देखने को मिला. मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बादल छाए रहेंगे और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं हरियाणा और पंजाब के गुरुग्राम, हिसार, और पलवल जैसे शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में घने कोहरे के चलते परिवहन सेवाओं पर असर पड़ा है.
दक्षिण भारत में भी बारिश का अलर्ट
तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. चेन्नई सहित अन्य तटीय इलाकों में अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहेगी. तिरुनेलवेली और कन्याकुमारी में भारी बारिश की संभावना है. आरएमसी ने बताया कि यह बारिश अपर एयर सर्कुलेशन की वजह से हो रही है.
जम्मू-कश्मीर में शीतलहर का कहर
जम्मू-कश्मीर में शीतलहर के चलते न्यूनतम तापमान शून्य से 7.8 डिग्री नीचे तक पहुंच गया है. गुलमर्ग और पहलगाम जैसे इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है. इसके अलावा, कोहरे और सर्द हवाओं की वजह से जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी और दिल्ली को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी, सर्द हवाएं बढ़ेंगी…गिरेगा पारा, जानें उत्तर भारत में कब तक पड़ेगी ठंड

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -