Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से उत्तर भारत में मौसम ने करवट ली है. बादलों की आवाजाही के साथ कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार होली तक हवाओं के साथ बादल आते-जाते रहेंगे और कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
अगले 24 घंटों में पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी की संभावना है. स्काइमेट के मुताबिक लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं. वहीं सिक्किम और उत्तराखंड में भी हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. बर्फबारी की वजह से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम तापमान जीरो से नीचे जा सकता है जिससे दिनभर ठंडक बनी रहेगी
दिल्ली में बदलता मौसम और बढ़ता तापमान
दिल्ली में मंगलवार (11 मार्च) की सुबह हल्की धूप देखने को मिली जबकि न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.7 डिग्री ज्यादा है. IMD ने बुधवार (12 मार्च) को दिनभर तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 13 मार्च से राजधानी का मौसम बदलेगा और होली के दिन बादल और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
दिल्ली का बढ़ता पॉल्यूशन लेवल चिंता का विषय
मंगलवार (11 मार्च) सुबह 9 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 283 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. सोमवार (10 मार्च) को ये 197 था यानी ‘मध्यम’ श्रेणी में. AQI स्तर के अनुसार 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है. पॉल्यूशन के बढ़ते स्तर को देखते हुए लोगों को एक्टिव रहने की सलाह दी गई है.
यूपी, बिहार, हरियाणा और पंजाब में मौसम का हाल
होली के दिन उत्तर प्रदेश के कई जिलों अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, आगरा, रामपुर, बहराइच, बुलंदशहर, मथुरा और हाथरस में हल्की बारिश के आसार हैं. इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी जिससे गर्मी तेज हो जाएगी. यही हाल बिहार, हरियाणा और पंजाब में भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार होली के दिन बारिश रंगों का मजा फीका कर सकती है.
राजस्थान में भीषण गर्मी, कुछ इलाकों में हल्की बारिश के संकेत
राजस्थान में गर्मी तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार (11 मार्च) को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 7.5 डिग्री ज्यादा था. जालोर में 40.1 डिग्री, जैसलमेर में 39.5 डिग्री, जोधपुर में 38.1 डिग्री और बीकानेर में 38 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. 13 से 15 मार्च के दौरान पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है. 14 मार्च को जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में दोपहर बाद हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
तमिलनाडु में भीषण गर्मी का अलर्ट
तमिलनाडु में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अधिकतम तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. चेन्नई में तापमान 36 डिग्री तक पहुंच सकता है जिसमें अगले कुछ दिनों में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि अगले सप्ताह राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. 13 मार्च तक अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: 7 राज्यों में भीषण गर्मी! यूपी, दिल्ली में बढ़ा पारा, मार्च की शुरुआत में होगा बुरा हाल, जानें कहां होगी बारिश
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS