अब नहीं पड़ेगी भीषण ठंड! मौसम विभाग ने दे दी राहत की खबर, यूपी-दिल्ली से लेकर बिहार तक का अपडेट

Must Read

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से दिन में तेज धूप निकलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड का अहसास कम हो गया है. हालांकि सुबह के समय हल्की धुंध बनी रहती है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार (29 जनवरी) को भी सुबह हल्की धुंध के साथ दोपहर में धूप खिलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. अगले कुछ दिनों में हल्का कोहरा छाने और 1 फरवरी को हल्की बारिश होने के आसार हैं जिससे ठंड में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है.
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अब भीषण ठंड की संभावना नहीं है और मौसम में सिर्फ हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 1 फरवरी को हल्की बारिश संभव है. स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि आसमान साफ रहने और पछुआ हवाओं की वजह से मौसम शुष्क बना हुआ है. इस वजह से दिन में धूप खिल रही है और कोहरा भी कम हो गया है.
राजस्थान में शीतलहर का दौर जारी
राजस्थान में शीतलहर का असर अब भी बरकरार है. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सीकर, नागौर और माउंट आबू समेत अन्य इलाकों में भी तापमान में गिरावट देखी गई है. उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में 29 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 17 जिलों में अत्यधिक घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट और 15 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है.
कश्मीर, हरियाणा और पंजाब में ठंड बरकरार
कश्मीर में दिन में थोड़ी गर्मी और रात में तेज ठंड का सिलसिला जारी है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -5.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है जबकि पहलगाम और अन्य इलाकों में भी जबरदस्त ठंड पड़ रही है. 29 जनवरी से यहां बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
हरियाणा और पंजाब में भी सर्द हवाओं और घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. चंडीगढ़, अमृतसर, सिरसा और गुरुग्राम समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से इन इलाकों में बारिश हो सकती है जिससे ठंड और बढ़ने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यहां अब भी माइनस में पारा, यूपी-दिल्ली, बिहार समेत उत्तर भारत में कैसा रहेगा फरवरी के पहले हफ्ते का मौसम, जानें

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -