Weather Forecast: दिल्ली में दो दिन पहले हुई बूंदाबांदी का असर अब भी देखने को मिल रहा है. मौसम सुहावना बना हुआ है, लेकिन अगले दो-तीन दिनों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इससे गर्मी का अहसास फिर से बढ़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार (17 और 18 मार्च) को तेज हवाएं चलेंगी, जिनकी गति 25 से 35 किमी प्रति घंटा तक रह सकती है. अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 से 18 डिग्री तक रहने की संभावना है. वहीं 19 और 20 मार्च को आंशिक बादल छाए रहेंगे.
उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है. रात के समय भी गर्मी का असर महसूस किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम थोड़ा संतुलित बना हुआ है. 17 और 18 मार्च को प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है, जबकि 19 मार्च को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. 20 मार्च को मौसम पूरी तरह शुष्क रहने की उम्मीद है.
हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम?
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में हाल ही में हुई बारिश और बर्फबारी के बाद अब स्थिति सामान्य हो गई है. जिला पर्यटन अधिकारी के अनुसार मौसम में सुधार होने से चंबा के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की आमद फिर से बढ़ गई है. भारी बर्फबारी की वजह से कुछ रास्ते बंद हो गए थे, लेकिन प्रशासन के प्रयासों से अधिकतर सड़कें बहाल कर दी गई हैं. अब पर्यटक आसानी से खजियार, डलहौजी, भरमौर और पांगी जैसे फेमस पर्यटन स्थलों तक पहुंच सकते हैं.
मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना, झारखंड में हीटवेव अलर्ट
मध्य प्रदेश में तेज गर्मी के बीच बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार (17 मार्च) को प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है जिससे लोगों को कुछ राहत मिल सकती है. वहीं झारखंड में गर्मी का प्रकोप बढ़ गया है. सात जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया है जिससे ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. हालांकि 19 मार्च से बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने से तापमान में गिरावट आ सकती है.
बिहार में बारिश की संभावना, उत्तराखंड में बढ़ रही गर्मी
बिहार के पटना, गया, बक्सर, हाजीपुर और समस्तीपुर जैसे इलाकों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है. मैदानी इलाकों में चटख धूप की वजह से गर्मी महसूस की जा रही है जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहने और सर्द हवाओं की वजह से ठंडक बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है. पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है जिससे वहां के मौसम में थोड़ी ठंडक बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: हीटवेव का अलर्ट! यूपी-दिल्ली में पारा होगा 40, बिहार, राजस्थान समेत देश का मौसम, जानें
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS