Weather Forecast Today: उत्तर भारत में इन दिनों तेज पछुआ हवाएं चल रही हैं, जिससे धूप का असर कम हो गया है और मौसम शुष्क बना हुआ है. हालांकि पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी और बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड का प्रभाव देखने को मिल रहा है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी जारी है, जिससे वहां दिन में भी कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है. इन इलाकों में तापमान माइनस 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. IMD के अनुसार 14 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहेगा, जिससे कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. बुधवार (12 फरवरी) को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री ज्यादा था. दिन में 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जिससे हल्की ठंड महसूस की जा रही है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में बढ़ रही गर्मी
उत्तर प्रदेश में मौसम तेजी से गर्म हो रहा है. दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस हो रही है, लेकिन दोपहर में तेज धूप से गर्मी का एहसास हो रहा है. 14 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. फिलहाल, लखनऊ, प्रयागराज और कानपुर के क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल रहा है. गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में भी तेज हवाओं से हल्की ठंड बनी हुई है.
हरियाणा और पंजाब में कैसा है मौसम
हरियाणा और पंजाब में भी मौसम का मिजाज बदल रहा है. स्काईमेट वेदर के अनुसार इन राज्यों में अब धीरे-धीरे गर्मी बढ़ेगी और फरवरी में ही मार्च जैसी गर्मी का एहसास होगा. हालांकि 14 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. तेज हवाओं से फिलहाल तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस कम हुआ है.
राजस्थान में मौसम मे उतार-चढ़ाव जारी
राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. नागौर, बीकानेर, उदयपुर, सीकर, फतेहपुर, बाड़मेर और अलवर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं न्यूनतम तापमान कुछ क्षेत्रों में 6-7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. अगले कुछ दिनों में मौसम शुष्क रहेगा और गर्मी का असर बढ़ने की संभावना है.
हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी
हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रा और ऊंचे क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पर भी भारी बर्फबारी दर्ज की गई है. आईएमडी ने शीतलहर और बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसी तरह जम्मू-कश्मीर में भी लगातार बर्फबारी हो रही है. श्रीनगर में तापमान माइनस 5.3 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में माइनस 5 डिग्री सेल्सियस और कुपवाड़ा में माइनस 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि 15 फरवरी तक घाटी में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: दो दिन मौसम खराब, मैदानी इलाकों में ‘आफत’! यूपी-दिल्ली, पंजाब हरियाणा, बिहार में कैसी रहेगी ठंड?
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS