Tribal Welfare Ministry Remarks: फिल्मी जगत से राजनीति में आए सुरेश गोपी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “जनजातीय कल्याण में वास्तविक प्रगति तभी संभव होगी, जब मंत्रालय की जिम्मेदारी ‘सवर्ण जाति’ के नेता संभालेंगे. केंद्रीय मंत्री के इस बयान की आलोचना होने के बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि अच्छे इरादे से ये बयान दिया था. उन्होंने कहा, ‘‘मेरी टिप्पणी को अच्छे रूप में स्वीकार नहीं किया गया है, अगर ये स्पष्टीकरण असंतोषजनक है, तो मैं अपनी टिप्पणी वापस लेता हूं.”
सुरेश गोपी ने स्पष्ट किया कि उनका इरादा भेदभाव को समाप्त करना था. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने किसी को अच्छा या बुरा नहीं कहा. मेरा एकमात्र उद्देश्य इस परिपाटी को तोड़ना था. एक नेता के रूप में आदिवासी समुदाय का कल्याण हमेशा मेरी प्राथमिकता रहा है.’’
केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने पहले क्या कहा था
केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने कहा था, ‘‘ये हमारे देश का अभिशाप है कि केवल आदिवासी समुदाय से आने वाले व्यक्ति को ही जनजातीय मामलों का मंत्री बनाया जा सकता है.” आगे कहा, “मेरा ये सपना है कि आदिवासी समुदाय से इतर किसी व्यक्ति को उनके कल्याण के लिए नियुक्त किया जाए. किसी ब्राह्मण या नायडू को जिम्मेदारी दी जाए. इससे महत्वपूर्ण बदलाव आएगा. इसी तरह, आदिवासी नेताओं को अगड़े समुदायों के कल्याण के लिए विभाग दिया जाना चाहिए.’’
भाकपा ने साधा निशाना
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव बिनय विश्वम ने गोपी पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘चार वर्णीय व्यवस्था’ का प्रचारक बताया, और उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की. विश्वम ने केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन से भी इस्तीफा देने की मांग की और उन पर संघीय सिद्धांतों की अवहेलना करने और केरल का अपमान करने का आरोप लगाया.
बता दें कि कुरियन ने शनिवार को कहा था कि राज्य को केंद्र से अधिक धनराशि प्राप्त करने के लिए शिक्षा, बुनियादी ढांचे और सामाजिक कल्याण में खुद को पिछड़ा घोषित करना चाहिए. विश्वम ने राष्ट्रपति से इस मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें: ‘केंद्र से चाहिए ज्यादा पैसा तो केरल को पिछड़ा राज्य घोषित कीजिए’, जॉर्ज कुरियन के बयान पर मचा सियासी बवाल
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS