Union Minister Sanjay Seth on Congress : वक्फ संशोधन विधेयक 2025 संसद से विपक्ष के विरोध के बीच संसद से पारित हो चुका है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हस्ताक्षर के साथ ही ये कानून का रूप ले लेगा. संसद में कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने वक्फ संशोधन विधेयक को मुस्लिम विरोधी करार देते हुए इसे कई संशोधनों के साथ पारित करने की मांग की थी. हालांकि, विपक्ष के तमाम संशोधन प्रस्ताव ध्वनिमत से गिर गए.
इस बीच वक्फ संशोधन बिल के विरोध को लेकर केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “जब अनुच्छेद 370 और 35 ए को समाप्त किया गया था, तब कांग्रेस पार्टी खुश नहीं थी, राम मंदिर के समय भी वह खुश नहीं थी और उन्हें जब राम मंदिर से निमंत्रण मिला तो उन्होंने उसका अस्वीकार कर दिया था. जब मुस्लिस माताओं और बहनों के लिए ट्रिपल तलाक पर फैसला हुआ तो भी वह खुश नहीं थी, न ही कुंभ से.”
#WATCH | Ranchi: On Waqf Amendment Bill, Union Minister Sanjay Seth says, “When Article 370 and 35A were abolished, the Congress party was not happy; during the Ram Temple time, it was not happy and rejected the invitation. It was not happy with triple talaq, nor with Kumbh. This… pic.twitter.com/cFHOhUgaJR
— ANI (@ANI) April 5, 2025
उन्होंने कहा कि महाकुंभ में पूरी दुनिया से 68 करोड़ लोग गए, लेकिन इससे भी कांग्रेस खुश नहीं थी. इतना ही नहीं कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इस पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा, “यह कांग्रेस पार्टी का चरित्र रहा है कि राष्ट्रहित में और लोगों के हित में जो भी काम होता है, कांग्रेस उसका विरोध करती है. अब वह इसका (वक्फ संशोधन विधेयक) भी विरोध कर रही है.
चुनाव के पहले लाखों एकड़ वक्फ बोर्ड दे दिया था- संजय सेठ
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा, “लाखों एकड़ जमीन का दुरुपयोग हो रहा था और चुनाव के पहले उन्होंने 5 मार्च को एक काला कारनाम किया था. उन्होंने लाखों एकड़ जमीन वक्त बोर्ड को दे दी. वह किसकी जमीन थी और आपने वक्फ बोर्ड को क्यों दे दी?
इस बिल के पास होने से जनता खुश है- मंत्री
उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने से देश की जनता खुश है. यहां तक कि मुसलमान भी खुश हैं. मुस्लिम समुदाय का कहना है कि अब हमारे बच्चों की परवरिश अच्छी होगी, उन्हें अच्छी शिक्षा मिलेगी, तो यह अच्छा काम है. जनता ने तीसरी बार कांग्रेस को दरकिनार कर दिया है और अगर अभी भी नहीं रुके तो इन पर पूर्णतः विराम लग जाएगा.”
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS