<p style="text-align: justify;">भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर संविधान के सिद्धांतों का दुरुपयोग करने और बी.आर. अंबेडकर का अपमान करने के कांग्रेस के आरोपों पर आपत्ति जताते हुए केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बुधवार (25 दिसंबर, 2024) को कहा कि यह देश की सबसे पुरानी पार्टी है जिसने विभिन्न मौकों पर संविधान के मुख्य निर्माता का अपमान किया है.</p>
<p style="text-align: justify;">देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर यहां आयोजित समारोह में रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र की बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन आपातकाल के दौरान उसने कई नेताओं और पत्रकारों को जेल में डालकर लोकतंत्र और संविधान की भावना को कुचल दिया था.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, ‘भाजपा को लोकतंत्र, संविधान और अंबेडकर पर उनकी (कांग्रेस) मान्यता की जरूरत नहीं है. कांग्रेस ने हर मौके पर बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया है. जब अंबेडकर ने चुनाव लड़ा तो कांग्रेस ने उन्हें (अंबेडकर को) हरवाया. मंत्री पद से इस्तीफा दिलाने के पीछे जवाहरलाल नेहरू का हाथ था.'</p>
<p style="text-align: justify;">किशन रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया और न ही इस सबसे पुरानी पार्टी ने संसद के सेंट्रल हॉल में उनकी तस्वीर लगने दी. भाजपा की तेलंगाना ईकाई के अध्यक्ष किशन रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href=" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> की सरकार ने अंबेडकर से जुड़े पांच प्रतिष्ठित स्थानों को पंचतीर्थ घोषित कर दिया है.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ऐसा व्यवहार किया है जैसे केवल नेहरू परिवार के सदस्यों को ही देश पर शासन करने का अधिकार है और उसने अंबेडकर से लेकर मोदी तक हर नेता का अपमान किया है. किशन रेड्डी ने कहा कि वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान लोगों को कांग्रेस और उसकी लोकतंत्र विरोधी, तानाशाही, परिवारवादी और भ्रष्ट राजनीति का असली रंग दिखाया जाना चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;">किशन रेड्डी ने कांग्रेस पर ऐसे समय में ये आरोप लगाए हैं जब कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री <a title="अमित शाह" href=" data-type="interlinkingkeywords">अमित शाह</a> द्वारा संसद में अंबेडकर के प्रति की गई कथित अपमानजनक टिप्पणियों के खिलाफ मंगलवार को प्रदर्शन किया था. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि भाजपा संविधान को बदलने की कोशिश कर रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong><br /><strong><a href=" की आशिक अल्लाह दरगाह और चिल्लागाह पर दीये जलते हैं, हटाने से पहले…’, सुप्रीम कोर्ट से बोला ASI</a></strong></p>
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
चुनाव हरवाया, कैबिनेट से इस्तीफा… कांग्रेस ने बार-बार किया अंबेडकर का अपमान: किशन रेड्डी

- Advertisement -