Hardeep Singh Puri on Congress Guarantees: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के कई राज्यों में चल रही मुफ्त गारंटी योजना को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुफ्त की रेवड़ी और वेलफेयर स्कीम में कांग्रेस को अंतर समझना पड़ेगा. लोगों को मुफ्त की आदत दिलाना गलत है, इससे विकास नहीं हो सकता है.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि जब हम किसानों को आर्थिक मदद देने की बात करते हैं तो इसका मतलब सबको नहीं,बल्कि जरूरतमंदो को मदद दी जाती है. उज्ज्वला योजना में भी हम ग्रामीण क्षेत्र की जरूरतमंद महिलाओं को मुफ्त में सिलेंडर देने की स्कीम दिया.
हरियाणा में लोगों ने जलेबी बना दी
उन्होंने कांग्रेस की गारंटियों पर तंज कसते हुए कहा कि इनकी सरकारों की तरह नहीं है कि घोषणाएं करते जाओ और उसे पूरा न कर सको. वहीं, प्रियंका गांधी के सवाल पर उन्होंने कहा “प्रियंका गांधी को कोई समझ नहीं है,उन्हें किसी बात की जानकारी भी नहीं है. यदि ऐसा ही है तो क्या हिमाचल प्रदेश में टॉयलेट टैक्स पहले से घोषित किया था क्या?. इनका मकसद यही है कि झूठ बोलकर सरकार बनाओ और फिर जनता को बेवकूफ बनाओ. इसीलिए हरियाणा में लोगों ने जलेबी बना दी.
मुफ्त की रेवड़ियां देकर राज्यों का हाल किया बुरा
हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान का हवाला देते हुए कहा कि उन्हीं के अध्यक्ष ने कहा कि वही घोषणा करो जो पूरा कर सकते हो. हमारी सरकारों ने अब तक जो कहा उसे पूरा किया है. पंजाब का हाल भी आप देख लीजिए सबके सामने है. पहले कांग्रेस और अब आम आदमी पार्टी ने राज्य में मुफ्त की रेवड़ियां देकर राज्य का बुरा हाल कर दिया. वहीं, फारूक अब्दुल्ला के बयान पर उन्होंने कहा कि चलिए अच्छा है कि धीरे धीरे सरकारों को समझ आ रहा है. मुझे उम्मीद है कि राज्य सरकार केंद्र के साथ मिलकर काम करेगी.
ये भी पढ़ें: ‘हम जवाब देंगे तो हिल जाएगा कनाडा…’, ट्रूडो के आरोपों पर भड़के केंद्रीय मंत्री
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS