बंगाल के हालात पर केंद्र की नजर, गृह सचिव ने जल्द स्थिति सामान्य करने के लिए DGP को दिए निर्देश

0
17
बंगाल के हालात पर केंद्र की नजर, गृह सचिव ने जल्द स्थिति सामान्य करने के लिए DGP को दिए निर्देश

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा को देखते हुए केंद्रीय गृह सचिव ने आज यानी शनिवार (12 अप्रैल, 2025) को राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल के डीजीपी ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है और इसकी कड़ी निगरानी की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक डीजीपी ने बताया कि प्रशासन स्थानीय स्तर पर तैनात बीएसएफ की सहायता ले रहा है और हिंसा की घटनाओं से जुड़े 150 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
गृह सचिव ने जल्द से जल्द सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के दिए निर्देशबैठक के दौरान केंद्रीय गृह सचिव ने कहा कि मुर्शिदाबाद में स्थानीय रूप से उपलब्ध बीएसएफ के लगभग 300 कर्मियों के अलावा, राज्य सरकार के अनुरोध पर 5 और कंपनियों को तैनात किया गया है. केंद्रीय गृह सचिव ने राज्य प्रशासन को अन्य संवेदनशील जिलों पर भी कड़ी नजर रखने के लिए कहा और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाने की सलाह दी.
‘राज्य को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी’इस दौरान केंद्रीय गृह सचिव ने यह भी कहा है कि केंद्र भी पश्चिम बंगाल की तनावपूर्ण स्थिति पर निगरानी रखे हुए है और यह आश्वासन दिया कि यदि जरूरत हो तो अतिरिक्त केंद्र सुरक्षा बल की तैनाती सहित राज्य को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी.
अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर लगाए आरोपतृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को आरोप लगाया कि विपक्षी ताकतों का एक वर्ग लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता हासिल करने में विफल रहने के बाद पश्चिम बंगाल में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है. ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल में विकास की पहल को पटरी से उतारने में विफल रहने के बाद ये लोग अब शैतानी खेल, खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
बंगाल में हिंसा पर लगेगा ब्रेक! केंद्र ने भेजीं BSF की 5 कंपनियां, हाई कोर्ट बोला- आंख नहीं मूंद सकते | पढ़ें ताजा अपडेट

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here